VisionIAS - Video Classroom Lecture
Vision-IAS Logo


Economics Class Hindi

पिछली कक्षा का पुनरावलोकन

मुद्रा स्फीति के प्रकार

1 सरकती  मुद्रास्फीति (Creeping Inflation)

  • - 3% से कम
  • यदि 2% से कम हो तो slowdown की स्थिति
  • यदि दो तिमाही तक लगातार नकारात्मक हो तो मंदी का दौर

2 चलती हुई मुद्रास्फीति (Walking Inflation)

  • यदि मुद्रास्फीति 3-10% हो 

3 Galloping Inflation-

  • यदि दर 3 अंकों में हो

4 अति मुद्रास्फीति

  •  यदि दर तीन अंकों में हो

5. stagflation (स्थगनजन्य मुद्रास्फीति)

  • फिलिप के अनुसार यदि मुद्रास्फीति हो तो बेरोजगारी कम होती है। 
  • यदि मुद्रास्फीति अधिक व बेरोजगारी अधिक हो तो इसे stagflation कहते हैं।  

कूजनेट्स वक्र

  • एक बिन्दु तक आर्थिक विकास के साथ असमानता में वृद्धि होती है। 
  • इसके पश्चात असमानता घटने लगती है। 
  • यदि किसी विकासशील देश में जो कूजनेट्स बकरा की मध्य रेखा के बाएँ तरफ हो वहाँ stagflation अति घातक

6. skewflation

  • जब विशेष समय पर विशेष वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि
  • यह आपूर्ति जनित समस्या से उत्पन्न होती है। 
  • उदाहरण के लिए भारत में प्याज की कीमतों में बदलाव 

7 अवस्फीति

  • जब स्थिर कीमतें लगातार कम हो रही हो

8 संरचनात्मक मुद्रास्फीति

  • राजनैतिक सामाजिक व आर्थिक कारणों से साथन लागत में वृद्धि

9 Reflation

  • जब घट रही मुद्रास्फीति दर को सरकार के प्रयासों द्वारा पुन: पटरी पर लाने का प्रयास किया जाये।  

मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करने के लिए सरकारी प्रयास

मौद्रिक नीति द्वारा 

  • मुद्रा आपूर्ति को कम करना 

राजकोषीय नीति द्वारा

  • कर को बढ़ाना या घटाना
  • लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रबंधन करना

मुद्रास्फीति ट्रेप

  • जब मुद्रास्फीति में उत्तरोतर वृद्धि हो  रही है एवं एवं मुद्रास्फीति को बढ़ाती हो। 
  • मांग जनित कारकों से आपूर्ति जनित कारक - मांग जनित कारक

deflation trap

  • अगर मांग की कमी 
  • कीमतें कम
  • व्यापार लाभ कम
  • आर्थिक गतिविधियां कम
  • बेरोजगारी निर्धनता अधिक

मुद्रास्फीति का मापन

 WPI (Wholesale  Price Index)

  • वाणिज्य मंत्रालय - उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग
  • आर्थिक सलाहकार कार्यालय
  • सांख्यिकी संकलन अधिनियम

CPI (Consumer Price Index)

  • NSO - MoSPI द्वारा जारी। 

PPI (उत्पाद मूल्य वृद्धि)

हेडलाइन मुद्रास्फीति

  • खाद्य मुद्रास्फीति