//
VisionIAS - Online Self Test
Vision-IAS Logo
*
Questions for practice

1)

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. इकोटोन में जैवविविधता आसपास के स्थलों से अधिक रहती है ।
  2. ज्वारनदमुख , प्रवाल भित्ति आदि इकोटोन के उदाहरण हैं ।

उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a)केवल 1

(b)केवल 2

(c)1 और 2 दोनों

(d)न तो 1 न ही 2


2)

किनारा प्रभाव ( Edge Effect ) किसे कहते हैं

(a)सागर के किनारों पर अधिक तापमान का मिलना

(b)दो भिन्न पारिस्थितिकी स्थलों के मिलन क्षेत्र में जैव विविधता का अधिक होना

(c)सागर के किनारों पर जैवविविधता का अधिक मिलना

(d)सागर के किनारों पर पावन की तीव्र गति


3)

पारितंत्र के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. पारितंत्र एक स्वतः नियंत्रित इकाई होता है ।
  2. जल की एक बूंद भी पारितंत्र का उदाहरण हो सकती है ।

उपर्युक्त  में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a)केवल 1

(b)केवल 2

(c)1 और 2 दोनों

(d)न तो 1 न ही 2


4)

निम्नलिखित में से क्या पारितंत्र के कार्य नहीं हैं

  1. ऊर्जा का प्रवाह ।
  2. पोषक तत्वों का चक्रण ।
  3. नए पारितंत्र का निर्माण ।
  4. जीवों के मध्य अंतरक्रियाएँ ।

सही कूट का चयन कीजिये

(a)केवल 1 , 2 और 3

(b)केवल 1, 2 और 4

(c)उपरोक्त सभी

(d)उपर्युक्त सभी पारितंत्र के कार्य हैं 


5)

पारिस्थितिकीय निकेत क्या दर्शाता है

(a)एक जीव का पारितंत्र में कार्यात्मक भूमिका ।

(b)जीवों का निवास स्थान ।

(c)एक जीव के पोषण की प्रक्रिया ।

(d)इनमें से कोई नहीं ।


6)

पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक संबंधों का अध्ययन है ---

(a)जीवों और वातावरण 

(b)मनुष्य और वन 

(c)मृदा और जल 

(d)इनमें से कोई नहीं 


7)

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ------

  1. शाब्दिक रूप से पारिस्थितिकी जीवों के आवास स्थल के अध्ययन का विषय है।
  2. पहली बार जर्मन प्राणी वैज्ञानिक डॉ अर्नेस्ट हैकल द्वारा इस शब्द का प्रयोग किया गया।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं ?

(a)केवल 1 

(b)केवल 2 

(c)1 और 2 दोनों 

(d)न तो 1, न हीं 2 


8)

बायोम के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :- 

  1. प्रत्येक बायोम की अपनी निजी उत्पादकता होती है जो बायोम को उपलब्ध सौर प्रकाश की मात्रा और उसे हरे पौधे के द्वारा रासायनिक ऊर्जा में बदलने की क्षमता पर निर्भर करती है।
  2. विषुवतीय बायोम की उत्पादकता सबसे अधिक और टुन्ड्रा या अल्पाइन बायोम की उत्पादकता सबसे कम होगी।
  3. प्रत्येक बायोम में वनस्पति और प्राणियों की प्रजातियों में भिन्नता पायी जाती है जो प्रत्येक बायोम को पृथक पहचान दिलाती है।

उपरोक्त में सत्य कथन/कथनों का चयन कीजिए -------

(a)केवल 1 और 2 

(b)केवल 2 और 3 

(c)केवल 1 और 3 

(d)उपरोक्त सभी 


9)

आवास, पारिस्थितिकीय निकेत व इकोटोन की संकल्पना को संक्षिप्त ढंग से समझाइए । ( 150 शब्द, 10 अंक )


10)

पारितंत्र के प्रमुख घटकों को सोदाहरण स्पष्ट कीजिए|(150 शब्द , 10 अंक)



Answers
1) c
2) b
3) c
4) d
5) a
6) a
7) c
8) d