अस्त्र BVRAAM का स्वदेशी विकास
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय वायु सेना (IAF) ने स्वदेशी दृश्य सीमा से परे हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (BVRAAM) 'अस्त्र' का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है। यह परीक्षण 11 जुलाई, 2025 को ओडिशा के तट से दूर Su-30 Mk-I प्लेटफॉर्म से किया गया।
मुख्य विशेषता
- यह मिसाइल स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सीकर से सुसज्जित है।
तकनीकी निर्देश
- रेंज: 100 किमी से अधिक.
- इसमें एक अत्याधुनिक मार्गदर्शन और नेविगेशन प्रणाली है।