वर्ष 2025 में उस यात्रा के एक दशक पूर्ण हुए जब विश्व ने सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा को लागू करना शुरू किया था। यह एजेंडा लोगों और पृथ्वी के लिए, वर्तमान और भविष्य हेतु, शांति और समृद्धि का एक साझा खाका प्रस्तुत करता है। पिछले दस वर्षों में, SDGs ने वैश्विक और राष्ट्रीय नीतियों को दिशा दी है, जिससे सरकारों और संस्थाओं को संधारणीयता एवं आर्थिक और सामाजिक विकास को एकीकृत करने के लिए प्रोत्साहन मिला है। हालांकि, इस अवधि में कई व्यवधान भी आए — जैसे कोविड-19 महामारी, जलवायु आपातकाल, भू-राजनीतिक तनाव, और आर्थिक असमानताएं आदि।, इन चुनौतियों ने मिलकर इन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रगति को धीमा कर दिया है।
Premium Content
You are reading a premium article. Please log in and subscribe to continue reading and access all features.