प्रधान मंत्री ने भारत में AI मॉडल्स के लिए नैतिक और सामाजिक मानकों पर जोर दिया | Current Affairs | Vision IAS
मेनू
होम

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रासंगिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर समय-समय पर तैयार किए गए लेख और अपडेट।

त्वरित लिंक

High-quality MCQs and Mains Answer Writing to sharpen skills and reinforce learning every day.

महत्वपूर्ण यूपीएससी विषयों पर डीप डाइव, मास्टर क्लासेस आदि जैसी पहलों के तहत व्याख्यात्मक और विषयगत अवधारणा-निर्माण वीडियो देखें।

करंट अफेयर्स कार्यक्रम

यूपीएससी की तैयारी के लिए हमारे सभी प्रमुख, आधार और उन्नत पाठ्यक्रमों का एक व्यापक अवलोकन।

ESC

In Summary

  • प्रधानमंत्री ने रचनाकारों के अधिकारों और डेटा गोपनीयता का सम्मान करते हुए, सामाजिक परिवर्तन के लिए नैतिक, निष्पक्ष और पारदर्शी भारतीय एआई मॉडल पर जोर दिया।
  • एआई सार्वजनिक सेवा वितरण में बदलाव ला सकता है, न्याय तक पहुंच बढ़ा सकता है (जैसे, एसयूवीएएस), और सतत विकास को बढ़ावा दे सकता है (जैसे, स्मार्ट ग्रिड)।
  • भारत की एआई पहलों में एलएलएम के लिए भारतजेन, मीतियाबिंद विश्वविद्यालय के एआई शासन दिशानिर्देश और अनुसंधान एवं अनुप्रयोग के लिए एएनआरएफ का मिशन एआई शामिल हैं।

In Summary

हाल ही में, भारतीय AI स्टार्ट-अप्स के साथ एक बैठक में प्रधान मंत्री ने समाज को बदलने में भारतीय AI मॉडल्स के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

AI मॉडल्स के लिए नैतिक और सामाजिक मानक

  • नैतिक: निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करना और उपयोगकर्ताओं की डेटा गोपनीयता का सम्मान करना।
    • उदाहरण: AI प्रणालियों द्वारा कॉपीराइट सामग्री (पुस्तकों, कलाओं आदि) से जानकारी एकत्र करना। इससे लघु रचनाकारों की आय को नुकसान होता है। यह रचनाकारों को "साध्य" (ends) के रूप में मानने के कांटियन कर्तव्य (Kantian duty) का उल्लंघन करता है।
  • निष्पक्ष: रूढ़िवादिता को बढ़ावा देने से रोकना।
    • उदाहरण: क्रेडिट कार्ड एल्गोरिदम ऐतिहासिक रूप से पक्षपाती डेटा के आधार पर महिलाओं की तुलना में पुरुषों को अधिक ऋण देते हैं।
  • पारदर्शी: विश्वास और जवाबदेही सुनिश्चित करना तथा 'ब्लैक-बॉक्स' (अपारदर्शी कार्यप्रणाली) की समस्या का समाधान करना।
    • उदाहरण: 'चित्रलेखा', भारतीय गैर-लाभकारी संस्था AI4Bhārat द्वारा विकसित एक ओपन-सोर्स वीडियो सृजनात्मक अनुवाद प्लेटफॉर्म है, जो सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करता है।

समाज को बदलने में AI क्या भूमिका निभा सकता है?

  • सार्वजनिक सेवा वितरण: AI कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यीकरण, निगरानी और दक्षता को बढ़ाता है, जिससे भ्रष्टाचार कम होता है।
    • उदाहरण: कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा विकसित MCA 3.0 पोर्टल। यह कंपनियों के लिए विनियामक अनुपालन संबंधी फाइलिंग को आसान बनाने हेतु AI/ML (मशीन लर्निंग) सहायता प्रदान करता है।
  • न्याय तक पहुंच:
    • उदाहरण: SUVAS (सुप्रीम कोर्ट विधिक अनुवाद सॉफ्टवेयर), एक AI-आधारित अनुवाद प्लेटफॉर्म है। उच्चतम न्यायालय इसका निर्णयों और आदेशों का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करने के लिए उपयोग करता है।
  • सतत परिवर्तन:
    • उदाहरण: विद्युत क्षेत्रक में AI-सक्षम स्मार्ट ग्रिड्स वास्तविक समय में मांग-आपूर्ति को संतुलित करते हैं और दोषों का पता लगाते हैं, जिससे ऊर्जा दक्षता बढ़ती है।
  • अन्य क्षेत्रक: स्वास्थ्य सेवा देखभाल (AI-आधारित निदान), शिक्षा (AI-संचालित निजीकृत शिक्षण प्लेटफॉर्म्स), आपदा प्रबंधन (AI-आधारित पूर्व-चेतावनी प्रणालियां) आदि।

भारत में AI के विकास के लिए शुरू की गई पहलें

  • भारतजेन (BharatGen): यह सरकार द्वारा वित्त-पोषित पहल है। इसका उद्देश्य भारत की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप मल्टीमॉडल लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) विकसित करना है।
  • इंडिया AI गवर्नेंस दिशा-निर्देश: ये दिशा-निर्देश इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने जारी किए हैं। इन्हें भारत के AI गवर्नेंस ढांचे का मार्गदर्शन करने के लिए डेटा गोपनीयता और पारदर्शिता जैसे सिद्धांतों की रूपरेखा तैयार करने के लिए जारी किया गया है।
  • अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF)- विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए मिशन AI: इसका उद्देश्य अनुसंधान को बढ़ावा देना तथा साथ ही AI अनुप्रयोगों की वास्तविक उपयोगिता सुनिश्चित करना है।
Watch Video News Today

Explore Related Content

Discover more articles, videos, and terms related to this topic

RELATED TERMS

3

AI/ML (मशीन लर्निंग)

Machine Learning (ML) is a subset of Artificial Intelligence (AI) that enables systems to learn from data without being explicitly programmed. AI/ML is applied in various sectors, including regulatory compliance, to improve efficiency and decision-making.

अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF)- विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए मिशन AI

A mission under the National Research Foundation (ANRF) focused on promoting research in Artificial Intelligence for science and engineering. Its objective is to foster innovation and ensure the practical utility of AI applications in India.

ब्लैक-बॉक्स (Black-box)

A term used in technology to describe a system whose internal workings are not visible or understandable. In AI, a 'black-box' problem refers to situations where the decision-making process of an AI model is opaque, making it difficult to understand why a particular output was generated. Transparency aims to resolve this issue.

Title is required. Maximum 500 characters.

Search Notes

Filter Notes

Loading your notes...
Searching your notes...
Loading more notes...
You've reached the end of your notes

No notes yet

Create your first note to get started.

No notes found

Try adjusting your search criteria or clear the search.

Saving...
Saved

Please select a subject.

Referenced Articles

linked

No references added yet