वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII) 2025
वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII) 2025, अनुसंधान एवं विकास व्यय, उद्यम पूंजी सौदे, उच्च तकनीक निर्यात और बौद्धिक संपदा फाइलिंग जैसे लगभग 80 संकेतकों के आधार पर लगभग 140 अर्थव्यवस्थाओं के नवाचार प्रदर्शन को रैंक करता है।
भारत का प्रदर्शन
- भारत ने GII 2025 में 139 अर्थव्यवस्थाओं में अपनी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार किया है और 38वें स्थान पर पहुंच गया है।
- यह 2015 के 81वें स्थान से काफी बड़ी प्रगति है।
शीर्ष प्रदर्शक
- GII 2025 सूची में स्विट्जरलैंड शीर्ष पर है।