टुवालू ( राजधानी: फुनाफुटी)

समुद्र के बढ़ते जल स्तर से उत्पन्न खतरे को देखते हुए टुवालू ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 2023 में ‘फालेपिली यूनियन ट्रीटी’ पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत हर साल 280 टुवालूवासियों को ऑस्ट्रेलिया में स्थायी निवास का अधिकार प्रदान किया जाएगा।
भौगोलिक अवस्थिति:
- टुवालू को पहले एलिस द्वीपसमूह कहा जाता था। यह दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है। यह हवाई द्वीप और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोनों के लगभग बराबर दूरी पर स्थित है।
- यह नौ द्वीपों से मिलकर बना है। इनमें चार रीफ द्वीप और पांच कोरल एटोल्स शामिल हैं।
- नानुमाइया टुवालू का सबसे उत्तरी द्वीप है। यह एक ट्रू एटोल है तथा इसमें पांच द्वीप हैं।
भौगोलिक विशेषताएं:
- जलवायु: उष्णकटिबंधीय, लेकिन व्यापारिक पवनों से संतुलित रहती है।
- पर्यावरण से जुड़े संकट: समुद्र के जल स्तर में वृद्धि, मृदा में लवणता का बढ़ना आदि।