ज्वालामुखीय तड़ित (Volcanic Lightning) | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    साथ ही खबरों में

    Posted 08 Nov 2025

    6 min read

    ज्वालामुखीय तड़ित (Volcanic Lightning)

    हाल ही में, ज्वालामुखीय तड़ित सुर्ख़ियों में रही। 

    ज्वालामुखीय तड़ित क्या है?

    • यह एक शक्तिशाली विद्युत विसर्जन (Discharge) है, जो किसी सामान्य तड़ित झंझा (thunderstorm) की बजाय ज्वालामुखी उद्गार के कारण होता है।
    • उत्पत्ति का कारण: इसका मुख्य कारण ज्वालामुखी के गुबार में राख के कणों (भूमि के निकट) या बर्फ के कणों (ऊपर) का आपस में टकराना व रगड़ना है। इससे स्थैतिक विद्युत उत्पन्न होती है और विद्युत आवेश सृजित होते हैं।
    • महत्त्व: ज्वालामुखीय तड़ित भविष्य के उद्गारों की एक प्राकृतिक पूर्व-चेतावनी प्रणाली के रूप में कार्य करती है।
    • Tags :
    • Volcanic Lightning

    ब्रेन (BRAIN) इनिशिएटिव सेल एटलस नेटवर्क (BICAN)

    शोधकर्ताओं ने विकासशील मानव मस्तिष्क के एटलस का पहला मसौदा तैयार किया।

    • यह शोध अमेरिकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के ब्रेन (BRAIN) इनिशिएटिव सेल एटलस नेटवर्क (BICAN) का हिस्सा है।

    शोध के मुख्य निष्कर्षों पर एक नजर

    • वैज्ञानिकों ने यह चार्ट तैयार किया कि विभिन्न प्रकार की मस्तिष्क कोशिकाएं प्रारंभिक भ्रूण अवस्था (embryonic) और शैशवावस्था (foetal stages) से लेकर वयस्कता तक कैसे उभरती व परिपक्व होती हैं।
    • ये निष्कर्ष ऑटिज्म और सिज़ोफ्रेनिया जैसे कुछ मस्तिष्क संबंधी रोगों से निपटने में मदद कर सकते हैं।

    BICAN के बारे में

    • यह मानव मस्तिष्क का एक व्यापक व मुक्त पहुंच वाला एटलस बनाने के लिए तंत्रिका वैज्ञानिकों, कम्प्यूटेशनल जीवविज्ञानियों और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है।
    • Tags :
    • BRAIN Initiative Cell Atlas Network (BICAN)

    क्रिसमस द्वीप

    गूगल, ऑस्ट्रेलिया के क्रिसमस द्वीप पर एक विशाल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) डेटा केंद्र बनाने की योजना बना रहा है।

    क्रिसमस द्वीप के बारे में

    • अवस्थिति: हिंद महासागर में तथा ऑस्ट्रेलियाई मुख्य भूमि से 1500 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में।
    • इसे "हिंद महासागर का गैलापागोस" भी कहा जाता है।
    • यह 135 वर्ग किलोमीटर में फैला एक द्वीप है। यह लाखों लाल केकड़ों, समुद्री पक्षियों, व्हेल शार्क आदि के वार्षिक प्रवास और भव्य प्रवाल भित्तियों के लिए प्रसिद्ध है।
    • क्रिसमस द्वीप सुंडा जलडमरूमध्य, लोम्बोक जलडमरूमध्य और मलक्का जलडमरूमध्य की निगरानी के लिए उत्तम स्थिति में है।
    • Tags :
    • Australia
    • Christmas Island
    • Galapagos of the Indian Ocean

    लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धाराएं- 33 से 36

    नामांकन पत्रों की अस्वीकृति पर हालिया बहस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (RPA), 1951 के तहत भारत की चुनावी नामांकन प्रक्रिया में सुधार की मांग को फिर से प्रकट किया है।

    प्रमुख प्रावधान (RPA, 1951- धाराएं 33-36):

    • धारा 33 (नामांकन दाखिल करना): उम्मीदवार स्वयं और प्रस्तावकों द्वारा हस्ताक्षरित नामांकन पत्र जमा करेंगे। किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार के मामले में एक और निर्दलीय के लिए दस प्रस्तावक होंगे। 
    • धारा 33A (प्रकटीकरण): उम्मीदवार द्वारा आपराधिक मामलों, संपत्ति, देनदारियों और शिक्षा की अनिवार्य घोषणा।
    • धारा 33B​​ (सीमा): धारा 33A में निर्धारित जानकारी के अतिरिक्त जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं है। 
    • धारा 34 (जमानत राशि): ₹25,000 (लोक सभा) या ₹10,000 (विधान सभा)। कुल मतों के छठे हिस्से से कम मत मिलने पर जमानत जब्त हो जाएगी (धारा 158)।
    • धारा 35 (अधिसूचना): रिटर्निंग ऑफिसर (RO) नामांकन, संवीक्षा और नाम वापसी (यानी उम्मीदवारी वापस लेने) के लिए समय व स्थान की घोषणा करेगा। 
    • धारा 36 (संवीक्षा): RO दोषपूर्ण कागजात की जांच करेगा और उसे अस्वीकार कर सकेगा।
    • Tags :
    • Representation of the People Act, 1951 (RPA, 1951)

    फार्मा-मेडटेक क्षेत्रक में अनुसंधान और नवाचार को संवर्धन (PRIP) योजना

    केंद्र ने फार्मा एवं मेडटेक में अनुसंधान एवं नवाचार को संवर्धन (PRIP) योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी।

    PRIP योजना के बारे में

    • प्रारंभकर्ता: रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत औषध विभाग।
    • वित्तीय परिव्यय: 5000 करोड़ रुपये। 
    • उद्देश्य: फार्मा और मेडटेक क्षेत्रक में अनुसंधान एवं विकास के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाना।
    • विशेषताएं:
      • घटक A: राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPERs) में उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना करके अनुसंधान से संबंधित अवसंरचना को मजबूत करना।
      • घटक B: फार्मा और मेडटेक क्षेत्रक में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देना।
    • Tags :
    • Ministry of Chemicals and Fertilizers
    • Promotion of Research and Innovation in Pharma & MedTech (PRIP) Scheme

    रीसस मकैक

    राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति ने रीसस मकैक को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची II में फिर से शामिल करने की सिफ़ारिश की है।

    • इससे इसे अवैध रूप से अपने पास रखने और क्रूरता के विरुद्ध इसकी वैधानिक सुरक्षा बहाल होगी।

    रीसस मकैक के बारे में

    • वैज्ञानिक नाम: मकाका मूलाटा। 
    • मूल पर्यावास: मुख्य भूमि एशिया।
    • ये गैर-मानव प्राइमेट हैं, जो मनुष्यों के साथ लगभग 93% आनुवंशिक अनुक्रम समानता साझा करते हैं।
    • आहार: सर्वाहारी। 
    • विशेषताएं: ये वृक्षों और स्थल दोनों पर रह सकते हैं।
    • संरक्षण स्थिति: लीस्ट कंसर्न (IUCN)।
    • Tags :
    • National Board for Wildlife
    • Rhesus Macaque
    • Schedule II of the Wildlife (Protection) Act, 1972
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features