Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

शब्दावलियां | Current Affairs | Vision IAS
Union Budget Logo

शब्दावलियां

Posted 10 Feb 2025

Updated 18 Sep 2025

1 min read

बुनियादी सीमा-शुल्कबुनियादी सीमा-शुल्क से तात्पर्य उस कर से है जो माल पर तब लगाया जाता है जब उसे अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के पार ले जाया जाता है। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत सीमा शुल्क लगाया जाता है।
किसान उत्पादक संगठन (FPOs)FPOs से तात्पर्य कंपनी अधिनियम के भाग IXA या सहकारी समिति अधिनियम के तहत पंजीकृत संगठन से है, जिसका गठन कृषि और संबद्ध क्षेत्र के उत्पादन और विपणन में पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं का लाभ उठाने के उद्देश्य से किया गया है।
वैश्विक क्षमता केंद्र (GCCs)GCC ऑफशोर सुविधाएं हैं जो बहुराष्ट्रीय निगमों (MNCs) को उनके व्यवसाय संचालन का प्रबंधन करने में मदद करती हैं। इन्हें ग्लोबल इन-हाउस सेंटर (GICs) या कैप्टिव सेंटर के नाम से भी जाना जाता है।
उदारीकृत प्रेषण योजना (LRS)LRS, भारतीय रिजर्व बैंक की एक योजना है जो भारतीय निवासियों को व्यक्तिगत कारणों से विदेश में पैसा भेजने की अनुमति देती है। यह योजना 2004 में शुरू की गई थी ताकि विभिन्न कारणों से लोगों के लिए विदेश में पैसा भेजना आसान हो सके।
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली भारत में पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा विनियमित एक परिभाषित-अंशदान पेंशन प्रणाली है जो वित्त मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है।
सेफ हार्बर नियमइस खंड के तहत, एक फंड को छूट दी जाएगी यदि उसका भारत में कोई व्यावसायिक संबंध नहीं है।
छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMRs)SMRs एडवांस परमाणु रिएक्टर हैं जिनकी बिजली उत्पादन क्षमता 300 मेगावाट (e) प्रति यूनिट तक है, जो पारंपरिक परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों की उत्पादन क्षमता का लगभग एक तिहाई है।
स्रोत पर एकत्रित कर (TCS)TCS वह कर है जो विक्रेताओं द्वारा खरीदारों को कुछ बेचते समय प्राप्त किया जाता है।
स्रोत पर कर कटौती (TDS)TDS वह कर है जो किसी कंपनी द्वारा किसी व्यक्ति को किए गए भुगतान पर लिया जाता है, यदि राशि एक निश्चित सीमा से अधिक हो।
वेट ब्लू लेदरयह कच्चे लेदर को संदर्भित करता है जिसे क्रोमियम लवण और क्रोमियम सल्फेट का उपयोग करके बालों को हटा कर रंगा गया है।
  • Tags :
  • वैश्विक क्षमता केंद्र
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना
  • किसान उत्पादक संगठन
  • उदारीकृत प्रेषण योजना
Watch Union Budget
Subscribe for Premium Features

Quick Start

Use our Quick Start guide to learn about everything this platform can do for you.
Get Started