Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

विकास का चौथा इंजन: निर्यात | Current Affairs | Vision IAS
Union Budget Logo

विकास का चौथा इंजन: निर्यात

Posted 10 Feb 2025

Updated 18 Sep 2025

1 min read

निर्यात संवर्धन मिशन
  • वाणिज्य मंत्रालय, MSME मंत्रालय और वित्त मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा।
  • क्षेत्रीय और मंत्रिस्तरीय लक्ष्यों के साथ निर्यात ऋण तक आसान पहुंच व क्रॉस बॉर्डर फैक्टरिंग सहायता की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही MSMEs को विदेशी बाजारों में गैर-टैरिफ समस्याओं का सामना करने में मदद मिलेगी।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए 'भारत ट्रेडनेट' (BTN)
  • व्यापार प्रलेखीकरण और वित्त-पोषण समाधानों के लिए एक एकीकृत प्लेटफार्म के रूप में डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना का प्रस्ताव किया गया है।
  • इसे यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफ़ेस प्लेटफ़ॉर्म के पूरक के रूप में स्थापित किया जाना है।
  • BTN को अंतर्राष्ट्रीय पद्धतियों के साथ सुसंगत बनाया जाएगा।
वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं के साथ एकीकरण हेतु सहायता
  • पहचान किए गए क्षेत्रकों की घरेलू विनिर्माण क्षमताओं के विकास हेतु सहायता प्रदान की जाएगी।
  • चुनिंदा उत्पादों और आपूर्ति शृंखलाओं के लिए अधिकारियों व उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ सुविधा समूह गठित किए जाएंगे।
  • इंडस्ट्री 4.0 के अवसरों का लाभ उठाने के लिए घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उद्योग को सहायता प्रदान की जाएगी। 
वैश्विक क्षमता केंद्रों (Global Capability Centres: GCC) के लिए राष्ट्रीय फ्रेमवर्क 
  • यह टियर 2 शहरों में वैश्विक क्षमता केंद्रों (GCC) को बढ़ावा देने के लिए राज्यों का मार्गदर्शन करेगा।
  • यह फ्रेमवर्क प्रतिभा, अवसंरचना, भवन-उपनियम सुधारों के लिए उपाय और उद्योगों के साथ सहयोग पर ध्यान केंद्रित करेगा।
एयर कार्गो के लिए भंडारगृह की सुविधा
  • उच्च मूल्य वाले के शीघ्र खराब होने वाले बागवानी उत्पादों सहित एयर कार्गो के लिए अवसंरचना और भंडारगृह को बेहतर बनाने की सुविधा दी जाएगी। 
  • कार्गो स्क्रीनिंग और सीमा शुल्क प्रोटोकॉल को सुव्यवस्थित तथा उपयोगकर्ताओं के अनुकूल बनाया जाएगा।

 

P

  • Tags :
  • निर्यात संवर्धन मिशन
  • भारत ट्रेडनेट
  • Global Capability Centres
Watch Union Budget
Subscribe for Premium Features

Quick Start

Use our Quick Start guide to learn about everything this platform can do for you.
Get Started