सुर्ख़ियों में रहे व्यक्तित्व | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

सुर्ख़ियों में रहे व्यक्तित्व

Posted 20 Jan 2025

4 min read

श्री नारायण गुरु (1856-1928)

IIT बॉम्बे इस साल मई में नारायण गुरु को समर्पित एक ऑनलाइन आर्काइव प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है।

  • श्री नारायण गुरु केरल के एक प्रसिद्ध समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु थे।

योगदान

  • उन्होंने ‘एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर’ का विचार प्रतिपादित किया।
  • श्री नारायण गुरु और पद्मनाभन पालपू ने एझवा समुदाय के उत्थान और उन्हें शिक्षित करने के लिए ‘श्री नारायण धर्म परिपालनयोगम (SNDP)’ की स्थापना की।
  • उन्होंने ‘अरुविप्पुरम आंदोलन’ शुरू किया, जो मंदिर में प्रवेश के समान अधिकार के लिए पहला आंदोलन था।
  • उन्होंने त्रावणकोर में मंदिर प्रवेश के लिए वायकोम सत्याग्रह (1924-25) को समर्थन दिया।
  • उनकी रचनाओं में दैवदशकम्, अनुकंपा दशकम् आदि शामिल हैं।

मूल्य: समानता, अहिंसा, करुणा, सत्यनिष्ठा, साहस, आदि।

  • Tags :
  • नारायण गुरु
  • एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर
  • अरुविप्पुरम आंदोलन
  • वायकोम सत्याग्रह
  • SNDP
Watch News Today
Subscribe for Premium Features