यह रिपोर्ट "शिफ्टिंग पैराडाइम्स: यूनाइटेड टू डिलीवर" शीर्षक से UN80 पहल के वर्कस्ट्रीम 3 के तहत जारी की गई है। इसमें संयुक्त राष्ट्र के लिए एक अधिक समन्वित और प्रभावी रूप से काम करने हेतु संरचनात्मक एवं कार्यक्रमात्मक पुनर्निर्धारण का प्रस्ताव किया गया है।
- यह रिपोर्ट कार्यों में आपसी तालमेल, कार्यों के कम दोहराव और अधिक प्रभावी सहयोग की आवश्यकता पर बल देती है।
- इसका उद्देश्य यह भी सुनिश्चित करना है कि सभी सुधार संयुक्त राष्ट्र के चार्टर सहित लागू नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार किए जाएं।
इस रिपोर्ट में मुख्य क्षेत्रों के लिए किए गए प्रस्ताव
- शांति एवं सुरक्षा: इसमें कार्यालयों एवं नेतृत्व स्तरों को एकीकृत करना; शांति की स्थापना एवं महिलाओं के लिए उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना करना आदि शामिल हैं।
- संधारणीय विकास: यूएन एजेंसियों (UNDP व UNOPS, UNFPA एवं यूएन वीमेन) के विलय का आकलन करने; 2026 तक UNAIDS को समाप्त करने, और विशेषज्ञ कार्यबल के लिए संयुक्त ज्ञान केंद्र बनाने की सिफारिश की गई है।
- मानवाधिकार: मानवाधिकारों को संयुक्त राष्ट्र की सभी गतिविधियों में समाहित करने के लिए एक समग्र मानवाधिकार समूह बनाना, जिसका नेतृत्व उच्चायुक्त करेगा।
- मानवीय सहायता: ब्यूरोक्रेसी में कटौती के लिए एक नया मानवतावादी सहायता समझौता (New Humanitarian Compact) किया जाना चाहिए।
प्रभाव को सक्षम करने के लिए पैराडाइम्स शिफ्ट (मौजूदा व्यवस्था में बदलाव)
- प्रौद्योगिकी एवं डेटा: ‘यूएन सिस्टम डेटा कॉमन्स’ और एक ‘टेक्नोलॉजी एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म’ का प्रस्ताव किया गया है, ताकि संचालन को आधुनिक बनाया जा सके तथा डेटा को एकीकृत किया जा सके।
- वित्त-पोषण: सामूहिक प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए संसाधन जुटाना एवं वित्त-पोषण के मुख्य तंत्र में सुधार करना, ताकि इन्हें अधिक आकर्षक बनाया जा सके।
UN80 पहल के बारे में
|