ImmunoACT ने NexCAR19 थेरेपी B-सेल ब्लड कैंसर के लिए विकसित की है। ImmunoACT IIT बॉम्बे और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के तहत विकसित कंपनी है। इस विकास में जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) ने कंपनी को सहयोग प्रदान किया है।
- NexCAR19 भारत की पहली स्वदेशी CAR-T सेल थेरेपी है। इसे 2023 में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने मार्केट ऑथराइजेशन यानी व्यावसायिक उपयोग की मंजूरी दी थी।
CAR (कैमेरिक एंटीजन रिसेप्टर)-T सेल थेरेपी के बारे में

- इसमें प्रतिरक्षा कोशिकाओं, विशेष रूप से T-सेल्स को शक्तिशाली कैंसर-नाशक CAR-T कोशिकाओं में बदला जाता है।
- T-सेल्स एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिकाएं होती हैं। इनका प्राथमिक कार्य हानिकारक या संक्रमित कोशिकाओं को नष्ट (cytotoxic) करना होता है।
- यह उपचार उन विशेष प्रकार के ब्लड कैंसर के लिए है, जिनमें कैंसर फिर से उत्पन्न हो गया हो या प्रारंभिक इलाज से ठीक न हुआ हो।
CAR-T सेल थेरेपी के लाभ
- कम उपचार अवधि: गहन कीमोथेरेपी या स्टेम सेल प्रत्यारोपण के विपरीत, इसमें रोगी तेजी से स्वस्थ होता है।
- दीर्घकालिक लाभ: CAR T-कोशिकाएं शरीर में लंबे समय तक सक्रिय रहती हैं, जिससे कैंसर के दोबारा होने से सुरक्षा मिलती है।
- पहुंच में सुधार: NexCAR19 की लागत विदेशों से CAR-T सेल थेरेपी की तुलना में काफी कम है।
चुनौतियां
- किसी एक प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए प्रयुक्त CAR-T सेल थेरेपी अन्य प्रकार के कैंसर के इलाज में उपयोगी सिद्ध नहीं होती है,
- इसका तंत्रिका तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
- साइटोकाइन रिलीज सिंड्रोम (प्रतिरक्षा कोशिकाओं की अति-सक्रियता) का खतरा बना रहता है।
- संक्रमण का जोखिम बना रहता है आदि।