लोक सभा में “कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत/AMRUT)” पर संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    लोक सभा में “कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत/AMRUT)” पर संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई

    Posted 13 Dec 2025

    1 min read

    Article Summary

    Article Summary

    रिपोर्ट में अमरुत परियोजना (AMRUT) में कार्यान्वयन संबंधी चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया है और शहरी अवसंरचना विकास के लिए बेहतर वित्तपोषण, संस्थागत क्षमता, एकीकृत जल प्रबंधन और तकनीकी सुधारों की सिफारिश की गई है।

    इस रिपोर्ट में अमृत मिशन के क्रियान्वयन के दौरान सामने आई प्रमुख चुनौतियों को रेखांकित किया गया है। साथ ही, इस मिशन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सिफारिशें की गई हैं।

    अमृत मिशन के बारे में

    • क्रियान्वयन मंत्रालय: केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
    • योजना का प्रकार: केन्द्र प्रायोजित योजना
    • योजना का उद्देश्य: चयनित शहरों एवं कस्बों में जलापूर्ति, सीवरेज एवं सेप्टेज प्रबंधन,  वर्षा जल निकासी, हरित क्षेत्र एवं पार्क, गैर-मोटर चालित शहरी परिवहन के लिए मूलभूत शहरी अवसंरचनाओं का विकास।
    • Tags :
    • AMRUT
    • Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features