आधार क्षरण और लाभ स्थानांतरण (BEPS) पर OECD/ G20 समावेशी फ्रेमवर्क ने वैश्विक न्यूनतम कर व्यवस्थाओं के समन्वित संचालन के लिए एक 'साइड-बाय-साइड यानी समानांतर' व्यवस्था पैकेज पर सहमति व्यक्त की है।
- वैश्विक न्यूनतम कर (Global Minimum Tax): यह वैश्विक आधार क्षरण-रोधी (GloBE) मॉडल नियमों पर आधारित है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बड़े बहुराष्ट्रीय उद्यम (MNEs) अपने संचालन वाले प्रत्येक क्षेत्राधिकार में अपनी आय पर न्यूनतम स्तर का कर भुगतान करें। इससे लाभ को दूसरे देशों में स्थानांतरित करना हतोत्साहित होगा और कर प्रतिस्पर्धा की एक सीमा तय होगी। इससे कॉर्पोरेट कर दरों को कम करने की स्पर्धा समाप्त हो जाएगी।
- आधार क्षरण और लाभ स्थानांतरण (Base Erosion and Profit Shifting: BEPS): BEPS बहुराष्ट्रीय उद्यमों (MNEs) द्वारा उपयोग की जाने वाली कर नियोजन रणनीति है। ये कंपनियां कर का भुगतान करने से बचने के लिए कर नियमों में खामियों और अलग-अलग देशों के नियमों में अंतर का लाभ उठाती हैं। इसके तहत ये उद्यम अपने लाभ को उच्चतर कराधान वाले देशों से निम्नतर कराधान वाले देशों में स्थानांतरित कर देते हैं (जैसे कि ब्याज या रॉयल्टी जैसे कटौती योग्य भुगतानों के माध्यम से)। इस प्रकार वे कर भुगतान से बच जाते हैं।
वैश्विक न्यूनतम कर पैकेज
- इस पैकेज में निम्नलिखित पांच घटक शामिल हैं-
- सरलीकरण उपाय: बहुराष्ट्रीय उद्यमों (MNEs) और कर प्राधिकरणों के लिए अनुपालन के बोझ को कम करना।
- MNEs ऐसी कंपनियों के समूह हैं, जो आमतौर पर स्थानीय रूप से निगमित सहायक कंपनियों या स्थायी प्रतिष्ठानों के माध्यम से विश्व भर में परिचालन करती हैं।
- कर प्रोत्साहन संरेखण: यह कर प्रोत्साहनों के वैश्विक व्यवहार को संरेखित करने के लिए एक लक्षित 'वास्तविक आर्थिक गतिविधि-आधारित' (substance-based) कर प्रोत्साहन 'सेफ हार्बर' प्रस्तुत करता है।
- पात्र MNEs के लिए सेफ हार्बर्स: यह उन MNE समूहों के लिए उपलब्ध है, जिनकी मूल संस्थाएं (Parent entities) पात्र क्षेत्राधिकारों में हैं और न्यूनतम कराधान आवश्यकताओं को पूरा करती हैं।
- समान अवसर: इसमें सभी समावेशी फ्रेमवर्क सदस्यों के लिए उचित व्यवहार सुनिश्चित करने हेतु साक्ष्य-आधारित स्टॉकटेक प्रक्रिया शामिल है।
- घरेलू न्यूनतम कर संरक्षण: यह विशेष रूप से विकासशील देशों में स्थानीय कर आधार की रक्षा के लिए 'पात्र घरेलू न्यूनतम टॉप-अप कर' व्यवस्थाओं को प्राथमिक तंत्र के रूप में मजबूत करता है।
- सरलीकरण उपाय: बहुराष्ट्रीय उद्यमों (MNEs) और कर प्राधिकरणों के लिए अनुपालन के बोझ को कम करना।
BEPS पर OECD/G20 समावेशी फ्रेमवर्क
|