ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय उद्यमिता अभियान आरंभ किया | Current Affairs | Vision IAS
मेनू
होम

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रासंगिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर समय-समय पर तैयार किए गए लेख और अपडेट।

त्वरित लिंक

High-quality MCQs and Mains Answer Writing to sharpen skills and reinforce learning every day.

महत्वपूर्ण यूपीएससी विषयों पर डीप डाइव, मास्टर क्लासेस आदि जैसी पहलों के तहत व्याख्यात्मक और विषयगत अवधारणा-निर्माण वीडियो देखें।

करंट अफेयर्स कार्यक्रम

यूपीएससी की तैयारी के लिए हमारे सभी प्रमुख, आधार और उन्नत पाठ्यक्रमों का एक व्यापक अवलोकन।

ESC

In Summary

  • इस अभियान के तहत उद्यम को बढ़ावा देने के लिए DAY-NRLM के अंतर्गत 50,000 सीआरपीएस और 50 लाख स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया है।
  • ग्रामीण उद्यमिता महिलाओं को सशक्त बनाती है, आय के स्रोतों में विविधता लाती है, गरीबी को कम करती है और सामुदायिक लचीलेपन का निर्माण करती है।
  • सरकार मुद्रा, उद्योगिनी, एस्पायर और लखपति दीदी जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देती है।

In Summary

राष्ट्रीय उद्यमिता अभियान का उद्देश्य उद्यम संवर्धन पर 50,000 सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (CRPs) को प्रशिक्षित करना तथा DAY-NRLM के तहत 50 लाख स्वयं सहायता समूह (SHGs) सदस्यों को उद्यम विकास प्रशिक्षण (EDP) प्रदान करना है।

ग्रामीण उद्यमिता का महत्त्व

  • महिला सशक्तीकरण: उद्यमिता में लैंगिक अंतराल को समाप्त करने से वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 1.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हो सकती है।
  • आय का विविधीकरण: महिलाएं अब पारंपरिक कृषि श्रम से निकलकर गैर-कृषि गतिविधियों की ओर बढ़ रही हैं। ये अब ग्रामीण आय का दो-तिहाई हिस्सा उत्पन्न करती हैं।
  • गरीबी उन्मूलन और सामाजिक गतिशीलता: SBI की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2019 व 2024 के बीच 65% ग्रामीण SHG सदस्यों की सापेक्ष आय में वृद्धि हुई है।
  • सामुदायिक समुत्थानशीलता (Resilience): महिला नेतृत्व वाले उद्यम स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देकर, ग्रामीण-शहरी पलायन और अनियोजित शहरीकरण को कम करने में मदद करते हैं।

ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकारी उपाय

  • वित्तीय सहायता: 'प्रधान मंत्री मुद्रा योजना' बिना किसी जमानत (collateral-free) के ऋण प्रदान करती है।
  • लक्षित योजनाएं: 'उद्योगिनी योजना' (कर्नाटक सरकार) और 'महिला कॉयर योजना' विशेष रूप से महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण व सब्सिडी वाले उपकरण प्रदान करती हैं।
  • नाबार्ड (NABARD) के कार्यक्रम: सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम (MEDPs); आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम (LEDPs) आदि।
  • उद्भवन (Incubation) और प्रशिक्षण: MSME मंत्रालय की ASPIRE (नवाचार, ग्रामीण उद्योग एवं उद्यमिता को प्रोत्साहन देने की योजना) योजना, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नवाचार व उद्यमिता को बढ़ावा देना है। यह योजना अब तक 1.16 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रशिक्षित कर चुकी है।
  • लखपति दीदी पहल: यह योजना DAY-NRLM के अंतर्गत संचालित की जा रही है। इसके तहत सरकार का लक्ष्य उद्यम संवर्धन के माध्यम से 3 करोड़ SHG सदस्यों को वार्षिक कम-से-कम ₹1 लाख आय अर्जित करने में सक्षम बनाना है।

दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के बारे में

  • मंत्रालय: ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD)।
  • शुरुआत: NRLM, 'स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना' (SGSY) का पुनर्गठित संस्करण है। 2016 में NRLM का नाम बदलकर DAY-NRLM कर दिया गया था।
  • उद्देश्य: गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण आजीविका मिशन।
  • कवरेज:
    • लक्ष्य: 7 करोड़ ग्रामीण गरीब परिवार।
    • लाभार्थी: महिला केंद्रित स्वयं सहायता समूह (SHGs) और उनकी संघीय संस्थाएं। 
  • मुख्य उद्देश्य: अधिकारों, पात्रताओं, लोक सेवाओं, वित्त और कौशल विकास तक पहुंच की सुविधा प्रदान करना।
Watch Video News Today

Explore Related Content

Discover more articles, videos, and terms related to this topic

RELATED TERMS

3

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY)

An earlier rural self-employment program that was restructured and relaunched as the National Rural Livelihoods Mission (NRLM).

ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development - MoRD)

The government ministry responsible for overseeing the development of rural areas in India, including implementing programs for poverty alleviation and livelihood enhancement.

दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM)

A flagship program of the Ministry of Rural Development that aims to alleviate rural poverty by organizing the rural poor into SHG networks and enabling them to access financial and livelihood support.

Title is required. Maximum 500 characters.

Search Notes

Filter Notes

Loading your notes...
Searching your notes...
Loading more notes...
You've reached the end of your notes

No notes yet

Create your first note to get started.

No notes found

Try adjusting your search criteria or clear the search.

Saving...
Saved

Please select a subject.

Referenced Articles

linked

No references added yet