//
VisionIAS - Online Self Test
Vision-IAS Logo
*
Questions for practice

1)

मुद्रास्फीति(Inflation)से तात्पर्य है कि-
1. वस्तुओं एवं सेवाओं के औसत मूल्य में वृद्धि
2. वास्तव में मुद्रा की वास्तविक क्रय शक्ति में कमी

नीचे दिए गए कोड का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a)केवल 1 एवं 2

(b)केवल 2

(c)केवल 1

(d)1 एवं 2 दोनों


2)

मांग जन्य मुद्रास्फीति के मुख्य कारकों में से निम्नलिखित में से किन्हें शामिल कर सकते हैं?

  1. समग्र मांग में वृद्धि
  2. मुद्रा आपूर्ति में वृद्धि
  3. काला धन में वृद्धि
  4. सरकार के व्यय में वृद्धि

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प का चुनाव कीजिए:

(a)केवल 1, 2 एवं 3

(b)केवल 2 एवं 3

(c)केवल 2 एवं 4

(d)1,2 3 और 4 


3)

निर्देशः आगामी प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को कथन’ (A) तथा दूसरे को कारण (R)’ कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए

कथन’ (A)- अधिक मुद्रास्फीति से किसी अर्थव्यवस्था में निवेश/पूँजी निर्माण हतोत्साहित होता है

कारण (R)- इससे जनता की वास्तविक आय घट जाती है, जिससे जनता की बचत और निवेश करने की क्षमता कम हो जाती है|

(a)A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या हैं।

(b)A, तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।

(c)A सही है, परन्तु R गलत है।

(d)A गलत है परन्तु R सही है।


4)

फिलिप वक्र के संदर्भ में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार कीजिये 

  1. फिलिप वक्र को  A.W. फिलिप द्वारा प्रतिपादित किया गया ,
  2. फिलिप वक्र से स्पष्ट होता है कि अल्पकाल में मुद्रास्फीति के अधिक होने पर आर्थिक वृद्धि अधिक होती है
  3. आधुनिक मान्यता है कि फिलिप वक्र केवल अल्पकाल में होने वाले परिवर्तनों की सूचना देता है

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a)केवल 1 और 2 

(b)केवल 1 और 3 

(c)केवल 2 और 3 

(d)उपरोक्त सभी 


5)

मुद्रास्फीति के कुछ प्रकारों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

  1. कोर इन्फ्लेशन (मुद्रास्फीति) केवल उन वस्तुओं/सेवाओं के मूल्यों पर आधारित होता है जिनके मूल्यों में अधिक उतार-चढ़ाव हो|
  2. छलांग मारती मुद्रास्फीति (Galloping Inflation) में ईंधन एवं खाद्य वस्तुओं के मूल्य सम्मिलित नहीं होते हैं|
  3. हेडलाइन मुद्रास्फीति सभी वर्गों/प्रकार की वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्यों पर आधारित होता है|
  4. कुछ वस्तुओं के मूल्यों का बहुत अधिक बढ़ना तिरछी मुद्रास्फीति (Skewflation) कहलाता है|

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a)केवल 1 तथा 2 

(b)केवल 1, 3 तथा 4 

(c)केवल 3 तथा 4 

(d)केवल 2, 3 तथा 4 


6)

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये;

  1. उपयोगिता किसी वस्तु के उपभोग से प्राप्त होने वाली मनोवैज्ञानिक संतुष्टि को दर्शाता है ।
  2. किसी वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई के उपभोग से प्राप्त मनोवैज्ञानिक संतुष्टि सीमांत उपयोगिता दर्शाता है ।

उपर्युक्त में सत्य कथन/कथनों का चयन कीजिये;

(a)केवल 1

(b)केवल 2

(c)1 और 2 दोनों

(d)न तो 1 न ही 2


7)

मुद्रास्फीति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - 

  1. सरकती मुद्रास्फीति (Creeping Inflation) में मुद्रास्फीति की दर 3% वार्षिक के आसपास होती है तथा इसे अच्छा माना जाता है|
  2. भागती मुद्रास्फीति(Running Inflation) के अंतर्गत मुद्रास्फीति की दर 10-20% के मध्य होती है|
  3. गैलोपिंग मुद्रास्फीति (Galloping Inflation) के अंतर्गत मुद्रास्फीति की दर 20% से अधिक होते हुए अनियंत्रण की स्थिति में पहुँच जाती है|

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं? 

(a)केवल 1 तथा 2 

(b)केवल 1 तथा 3 

(c)केवल 2 तथा 3 

(d)1, 2 तथा 3 


8)

मुद्रा आपूर्ति के नियमन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - 

  1. फिशर की धन की मात्रात्मकता के सिद्धांत के अनुसार, जिस क्रम में मुद्रा आपूर्ति बढ़ती है, उसी प्रतिशतता में मुद्रास्फीति में वृद्धि होती है|
  2. यह नितांत अनिवार्य है कि मुद्रा की मांग और आपूर्ति में एक संतुलन रखा जाए| 

उपर्युक्त  में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 

(a)केवल 1 

(b)केवल 2 

(c)1 तथा 2 दोनों 

(d)दोनों में से कोई नहीं 


9)

निम्नलिखित अवधारणाओं पर टिप्पणी कीजिये (प्रत्येक 50 शब्द)

  1. हाइपर/ अति मुद्रास्फीति,
  2. कोर/मूल मुद्रास्फीति 
  3. स्टैगफ्लेशन 
  4. संरचनात्मक मुद्रास्फीति 

10)

मुद्रास्फीति से जुड़े सिद्धांतों का परिचय देते हुए सीमान्त उपयोगिता के सिद्धांत को समझाएं| (150-200 शब्द; 10 अंक)



Answers
1) d
2) d
3) a
4) d
5) c
6) c
7) d
8) c