कोलंबिया
चीन और कोलंबिया ने बेल्ट एंड रोड पहल सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए।
कोलंबिया के बारे में

- राजधानी: बोगोटा।
- अवस्थिति: यह दक्षिण अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है।
- राजनीतिक सीमाएं: उत्तर-पश्चिम में पनामा, दक्षिण में इक्वाडोर एवं पेरू, पूर्व में वेनेजुएला तथा दक्षिण-पूर्व में ब्राजील से लगती है।
- यह उत्तर में कैरेबियन सागर और पश्चिम में प्रशांत महासागर से घिरा हुआ है।
- भौगोलिक विशेषताएं: इसके पश्चिमी भाग में एंडीज पर्वतमाला तथा दक्षिण-पूर्व में अमेजन वन है।
- प्राकृतिक संसाधन: पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, कोयला, लौह अयस्क, निकल, सोना, तांबा, पन्ना, जल विद्युत इत्यादि।