ELI योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रधान मंत्री की पांच योजनाओं के पैकेज के तहत की गई थी। इन योजनाओं का उद्देश्य रोजगार, कौशल विकास और अवसरों को बढ़ावा देना है।
रोजगार से संबद्ध प्रोत्साहन (ELI) योजना के बारे में
- मंत्रालय: श्रम और रोजगार मंत्रालय।
- कुल परिव्यय: 2 वर्षों (2025 – 2027) में 99,446 करोड़ रुपये।
- लक्ष्य: 3.5 करोड़ नौकरियों के सृजन को समर्थन प्रदान करना, जिनमें 1.92 करोड़ पहली बार रोजगार से जुड़ने वाले कर्मचारी शामिल होंगे।
- उद्देश्य: रोजगार सृजन को बढ़ावा देना, रोजगार योग्य बनने की क्षमता में वृद्धि करना तथा विशेषकर विनिर्माण सहित सभी क्षेत्रकों में सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना।
