इस सम्मेलन में "सेविला प्रतिबद्धता” नामक एक नया वैश्विक फ्रेमवर्क अपनाया गया है। इसका उद्देश्य विकासशील देशों द्वारा SDGs (सतत विकास लक्ष्यों) को प्राप्त करने की दिशा में हर साल सामना की जाने वाली 4 ट्रिलियन डॉलर की कमी को दूर करना है।
- सेविला प्रतिबद्धता को सर्वसम्मति से अपनाया गया है। यह 2015 के बाद पहली बार है जब अलग-अलग देशों ने मिलकर विकास के लिए वित्तीय सहयोग का कोई साझा फ्रेमवर्क स्वीकार किया है।
- यह पहले से मौजूद मॉन्टेरी सर्वसम्मति (2002), दोहा घोषणा-पत्र (2008), अदीस अबाबा एक्शन एजेंडा (2015) और पैक्ट फॉर फ्यूचर फ्रेमवर्क पर आधारित है।
प्रमुख पहलें
