सुपरनोवा | Current Affairs | Vision IAS
मेनू
होम

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रासंगिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर समय-समय पर तैयार किए गए लेख और अपडेट।

त्वरित लिंक

High-quality MCQs and Mains Answer Writing to sharpen skills and reinforce learning every day.

महत्वपूर्ण यूपीएससी विषयों पर डीप डाइव, मास्टर क्लासेस आदि जैसी पहलों के तहत व्याख्यात्मक और विषयगत अवधारणा-निर्माण वीडियो देखें।

करंट अफेयर्स कार्यक्रम

यूपीएससी की तैयारी के लिए हमारे सभी प्रमुख, आधार और उन्नत पाठ्यक्रमों का एक व्यापक अवलोकन।

ESC

शोधकर्ताओं ने एक दुर्लभ सुपरनोवा के फोटोग्राफिक साक्ष्य प्राप्त किए हैं। इसमें एक अलग प्रकार का तारा स्टेलर एम्बर (जिसे श्वेत वामन कहा जाता है) और डबल डेटोनेशन शामिल है।

  • यह फोटोग्राफिक इमेज यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी के चिली स्थित वेरी लार्ज टेलीस्कोप द्वारा ली गयी है।

सुपरनोवा के बारे में

  • सुपरनोवा किसी तारे का विस्फोट (explosion) होता है। यह बहुत ही प्रचंड और विध्वंसकारी परिघटना होती है।
  • यह आमतौर पर हमारे सूर्य के द्रव्यमान से आठ गुना अधिक द्रव्यमान  तारे में घटित होता है, जिसका परमाणु ईंधन समाप्त हो जाता है और उसका केंद्र सम्पीड़ित होकर केंद्र की और ढह जाता है।

RBI ने VRRR के ज़रिए बैंकिंग सिस्टम से ₹1,00,010 करोड़ हटाए।

VRRR के बारे में

  • यह RBI द्वारा अल्प अवधि के लिए बैंकों से अतिरिक्त तरलता को घटाने के लिए उपयोग किया जाने वाला साधन है।
  • इसमें RBI बैंकों से कुछ समय के लिए पैसा लेता है और इसके बदले बैंकों को ब्याज देता है।
    • इसमें परिवर्तनीय दर का अर्थ है कि ब्याज दर निश्चित नहीं होती है तथा इसका निर्धारण बाजार के आधार पर किया जाता है।
    • रिवर्स रेपो दर का निर्धारण RBI द्वारा किया जाता है।

वन सलाहकार समिति ने चिनाब नदी पर सावलकोट जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए वन भूमि के उपयोग को 'सैद्धांतिक' मंजूरी दे दी है।

  • सावलकोट जलविद्युत परियोजना उन छह रणनीतिक जलविद्युत परियोजनाओं में से एक है, जिनका उद्देश्य भारत द्वारा सिंधु नदी के जल का अधिकतम उपयोग करना है।

चिनाब नदी के बारे में

  • इसका उद्गम स्त्रोत बारा लाचा के पास है ।
    • चंद्रा और भागा नामक दो जल धाराएं दर्रे के पार्श्व ढलान से निकलती हैं और मिलकर आगे चिनाब नदी के रूप में बहती हैं।
  • चिनाब घाटी महान हिमालय और पीर पंजाल पर्वतमाला के मध्य मौजूद एक संरचनात्मक गर्त है।
  • इसकी सहायक नदियों में मियार नाला, सोहल, थिरोट, भूत नाला, मारुसुदर और लिद्रारी शामिल हैं।
  • वैदिक काल में इसे चंद्रभागा, अश्किनी या इस्कमती के नाम से भी जाना जाता था।

कोयला मंत्रालय ने रिक्लेम फ्रेमवर्क ( RECLAIM Framework) लॉन्च किया है। यह खदान बंद करने और उसके पुनः उपयोग के लिए सामुदायिक सहभागिता एवं विकास पर आधारित एक फ्रेमवर्क है।

रिक्लेम फ्रेमवर्क

  • इसे कोयला मंत्रालय के अंतर्गत कोयला नियंत्रक संगठन और हार्टफुलनेस संस्थान के सहयोग से विकसित किया गया है।
  • उद्देश्य: खदान बंद होने और बंद होने के बाद के चरणों के दौरान समावेशी सामुदायिक सहभागिता और विकास के लिए एक सुनियोजित मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करना।
  • फ़्रेमफ़ोर्क (इंफ़ोग्राफ़िक देखें)

वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत उपलब्ध कर संबंधी सभी लाभ UPS पर भी लागू होंगे।

एकीकृत पेंशन योजना (UPS) के बारे में

  • इसे NPS के तहत एक विकल्प के रूप में पेश किया गया है।
  • यह एक 'निधि-आधारित' भुगतान प्रणाली है। इसमें पेंशन अंशदानों {कर्मचारी और नियोक्ता (केन्द्र सरकार) दोनों की ओर से} के नियमित और समय पर जमा की गयी राशि और निवेश पर निर्भर करती है।
  • मुख्य विशेषताएं
    • 25 वर्ष की न्यूनतम अनिवार्य सेवा काल के लिए सेवानिवृत्ति से पूर्व अंतिम 12 महीनों के दौरान प्राप्त औसत मूल वेतन का 50% । 
    • न्यूनतम 10 वर्ष के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्ति पर कम-से-कम 10,000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन का आश्वासन।

भारत निर्वाचन आयोग बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) शुरू करेगा।

  • SIR को संविधान के अनुच्छेद 324 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 21 के तहत कानूनी मान्यता प्राप्त है।

SIR के बारे में:

  • यह एक घर-घर जाकर जांच (House-to-House Verification) की प्रक्रिया है, ताकि सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।
  • यह कार्य बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) द्वारा किया जाता है।
  • उद्देश्य: सभी योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना।
  • महत्त्व: स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची की शुद्धता को बनाए रखना

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने 'उम्मीद' (UMEED) सेंट्रल पोर्टल लॉन्च किया।

  • 'यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट, एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट (UMEED) नियम, 2025' के तहत राष्ट्रीय उम्मीद पोर्टल को लागू किया गया है। 

उम्मीद पोर्टल के बारे में:

  • विकासकर्ता: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
  • उद्देश्य: यह एक केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसका उपयोग वक्फ संपत्तियों की रियल टाइम अपलोडिंग, सत्यापन और निगरानी के लिए किया जाएगा। 

मुख्य विशेषताएं:

  • सभी वक्फ संपत्तियों की डिजिटल सूची बनाना और जियो-टैगिंग करना
  • ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली स्थापित करना, ताकि शिकायतों का तुरंत समाधान हो सके।
  • संपत्ति की लीज और उपयोग की पारदर्शी निगरानी
  • GIS मैपिंग और अन्य ई-गवर्नेंस टूल्स से एकीकरण।
  • जनता की सत्यापित रिकॉर्ड और रिपोर्ट तक आसान पहुंच सुनिश्चित करना।

भारत ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त 'इक्वाइन डिजीज-फ्री कम्पार्टमेंट' (EDFC) स्थापित किया है। इसे विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH) द्वारा मान्यता भी प्रदान की गई है।

अश्व रोग (इक्वाइन डिजीज) के बारे में:

  • इनमें कई तरह की बीमारियां शामिल हैं जो घोड़ों को प्रभावित कर सकती हैं जैसे कि इन्फ्लूएंजा, हर्पीस वायरस और वेस्ट नाइल वायरस आदि।
  • कारण: 
    • विभिन्न संक्रामक एजेंट, जैसे- वायरस, बैक्टीरिया, कवक, परजीवी आदि।
    • इसके अलावा, एलर्जी, विषैले तत्व और आनुवंशिक कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं।
  • उदाहरण: इक्वाइन इंफेक्शियस एनीमिया, इक्वाइन इन्फ्लूएंजा, इक्वाइन पिरोप्लाज़मोसिस, ग्लैंडर्स,  सुर्रा
  • भारत 2014 से अब तक अफ्रीकन हॉर्स सिकनेस से मुक्त रहा है।
Watch Video News Today
Title is required. Maximum 500 characters.

Search Notes

Filter Notes

Loading your notes...
Searching your notes...
Loading more notes...
You've reached the end of your notes

No notes yet

Create your first note to get started.

No notes found

Try adjusting your search criteria or clear the search.

Saving...
Saved

Please select a subject.

Referenced Articles

linked

No references added yet