Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

हिंदू कुश हिमालयी (HKH) क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा क्षमता पर ICIMOD की रिपोर्ट | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

हिंदू कुश हिमालयी (HKH) क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा क्षमता पर ICIMOD की रिपोर्ट

Posted 06 Sep 2025

1 min read

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि हिमालयी देश अपनी विशाल स्वच्छ ऊर्जा क्षमता का केवल लगभग 6% ही उपयोग कर रहे हैं। इस प्रकार इस क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा के बहुत बड़े अवसर अभी भी अप्रयुक्त हैं।

  • हिंदू कुश हिमालय क्षेत्र में आठ देश शामिल हैं: अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन, भारत, म्यांमार, नेपाल और पाकिस्तान।

ऊर्जा क्षमता की वर्तमान स्थिति और अल्प उपयोग:

  • जल विद्युत क्षमता: इस क्षेत्र में 882 गीगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है। हालांकि, इसमें से केवल 49% का ही उपयोग हो रहा है, जो कि अधिकतर सीमा-पार नदियों से प्राप्त होती है।
  • सौर एवं पवन ऊर्जा की संभावनाएं: इस क्षेत्र में सौर एवं पवन ऊर्जा की 3 टेरावाट की विशाल स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध है।
    • अकेले हिंदू कुश हिमालयी क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता 3.5 टेरावाट से अधिक है।
  • एनर्जी मिक्स: भूटान और नेपाल 100% बिजली नवीकरणीय ऊर्जा से उत्पन्न करते हैं। अन्य हिंदू कुश हिमालयी देशों में जीवाश्म ईंधन बिजली उत्पादन का प्रमुख स्रोत हैं, जैसे भारत में 77% विद्युत का उत्पादन जीवाश्म ईंधन से होता है।

ऊर्जा संबंधी सहयोग में प्रगति के समक्ष बाधाएं

  • जलवायु संबंधी जोखिम: नदी प्रवाह मार्ग में बदलाव, हिमनदीय झील के टूटने से उत्पन्न बाढ़ (GLOF) और चरम मौसमी घटनाओं के कारण इस क्षेत्र में मौजूदा और भावी जल विद्युत परियोजनाओं में से लगभग दो-तिहाई को खतरा है।
  • आर्थिक एवं वित्तीय बाधाएं: इनमें परियोजनाओं की उच्च लागत, कम निजी निवेश, तथा जीवाश्म ईंधन के आयात पर अत्यधिक निर्भरता शामिल हैं।
  • अन्य: वित्त-पोषण एवं अवसंरचना की कमी; भूमि अधिग्रहण व विस्थापन; नाजुक पर्वतीय पारिस्थितिकी-तंत्र को नुकसान; प्रौद्योगिकी की कमी आदि।

क्षेत्रीय ऊर्जा सहयोग के लिए सिफारिशें:

  • क्षेत्रीय सहयोग: नवीकरणीय ऊर्जा के सीमा-पार व्यापार को मजबूत करना चाहिए तथा सार्क और बिम्सटेक के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण को एकीकृत करना चाहिए।
  • क्लाइमेट रेसिलिएंट: इस क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण में GLOFs, बाढ़ और चरम मौसमी घटनाओं से सुरक्षा संबंधी उपायों को शामिल किया जाना चाहिए।
  • विविधीकरण: बड़े बांधों के अलावा सौर, पवन, लघु जलविद्युत और स्मार्ट समाधानों में निवेश करना चाहिए।
  • वित्तीय नवाचार: निजी कंपनियों को शामिल करके, वैश्विक जलवायु निधियों का उपयोग करके, और ग्रीन बॉण्ड्स जैसे साधनों का उपयोग करके इन परियोजनाओं को बढ़ावा देना चाहिए।
  • Tags :
  • Hindukush Himalaya
  • Renewable energy cooperatio
Watch News Today
Subscribe for Premium Features

Quick Start

Use our Quick Start guide to learn about everything this platform can do for you.
Get Started