यह विधेयक भारत के प्रतिभूति बाजारों को शासित करने के लिए निम्नलिखित अधिनियमों के प्रावधानों को एक तर्कसंगत और एकल 'प्रतिभूति बाजार संहिता' में समेकित करता है-
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI/सेबी) अधिनियम 1992;
- निक्षेपागार (Depositories) अधिनियम 1996; तथा
- प्रतिभूति अनुबंध (विनियमन) अधिनियम (SCRA), 1956.
विधेयक के प्रमुख प्रावधान:
