Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

भारतीय सेना ने एकीकृत युद्ध समूह सिद्धांत को आगे बढ़ाने के लिए युद्ध क्षमताओं को बढ़ाया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

भारतीय सेना ने एकीकृत युद्ध समूह सिद्धांत को आगे बढ़ाने के लिए युद्ध क्षमताओं को बढ़ाया

Posted 28 Jul 2025

13 min read

चीन और पाकिस्तान की बढ़ती मिलीभगत के कारण भारत की सुरक्षा के समक्ष खतरे उत्पन्न हो रहे हैं। इसकी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पुष्टि हो चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय थल सेना देश की सीमाओं पर तीव्र आक्रामक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 'रुद्र' ब्रिगेड और 'भैरव' कमांडो बटालियन तैनात कर रही है।

भारतीय थल सेना की युद्धक क्षमताओं में संरचनात्मक सुधार

  • थल सेना 'शक्तिबाण' नामक तोपखाने की रेजिमेंट की स्थापना कर रही है, जिसमें विशेष 'दिव्यदृष्टि' सर्विलांस और लोइटरिंग म्यूनिशन बैटरी शामिल होंगी।
    • थल सेना ड्रोन युद्ध के मद्देनजर अपनी सभी इन्फैंट्री बटालियनों को ड्रोन प्लाटून से लैस करेगी।
  • भैरव लाइट कमांडो बटालियन: नियमित इन्फैंट्री से गठित, इन बटालियनों को आधुनिक ड्रोन, गैजेट और हल्के हथियारों के साथ उच्च गति व उच्च गतिशीलता वाले अभियानों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
  • रुद्र ऑल-आर्म्स ब्रिगेड: मौजूदा टुकड़ियों को इन्फैंट्री, मशीनीकृत इन्फैंट्री, टैंक, तोपखाने, UAVs और विशेष बलों को मिलाकर एकीकृत विन्यासों में परिवर्तित किया जा रहा है।
    • यह थल सेना की कुछ विन्यासों को आत्मनिर्भर एकीकृत युद्धक समूहों (Integrated Battle Groups - IBGs) में पुनर्गठित करने के लंबे समय से लंबित प्रस्ताव के अनुरूप है।

एकीकृत युद्धक समूह (IBGs) के बारे में

  • अवधारणा: IBGs वस्तुतः ब्रिगेड-आकार के दक्ष व आत्मनिर्भर युद्धक विन्यास होते हैं, जो प्रतिकूल परिस्थितियों में दुश्मन के विरुद्ध तेजी से हमले आरंभ कर सकते हैं।
    • प्रत्येक IBG को थ्रेट, टेरेन और टास्क (3T) के आधार पर किसी विशेष उद्देश्य हेतु नियोजित किया जा सकता है और इसके लिए संसाधनों को 3T के आधार पर आवंटित किया जाएगा।
  • आकार: प्रत्येक IBG में लगभग 5,000 सैन्यकर्मियों को शामिल किया जाएगा।
  • ऑपरेशन पराक्रम के बाद, कोल्ड स्टार्ट या प्रो-एक्टिव ऑपरेशंस रणनीति के हिस्से के रूप में IBG सिद्धांत का उद्भव हुआ है।
    • कोल्ड स्टार्ट सिद्धांत: यह भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सीमित क्षेत्र में, तीव्र और केंद्रित हमलों के लिए बलों को तेजी से एकत्र एवं तैनात करने हेतु विकसित एक सैन्य रणनीति है।

IBG परिचालन दर्शन

  • IBG का उपयोग: पूर्व-सक्रियता (पहल करना); विस्थापन (कमजोरियों पर हमला करना); तथा विघटन (दुश्मन के कमांड-एंड-कंट्रोल सिस्टम को बाधित करके उसकी एकजुटता को तोड़ना)।
  • समय-स्थान-बल-सूचना प्रभुत्व: IBG अनुप्रयोग की परिचालन दक्षता की विशेषता सबसे कम समय-सीमा में अपेक्षित बल क्षमता के साथ स्थानों पर नियंत्रण/ प्रभुत्व स्थापित करना होगा।
  • प्रौद्योगिकी सशक्तीकरण और सेना का आधुनिकीकरण: पूरक प्रौद्योगिकियों और सशक्त नेतृत्व से युक्त IBGs, सामरिक जीत एवं परिचालन सफलता की कुंजी साबित होंगे।
  • Tags :
  • Integrated Battle Groups
  • Cold Start
  • Shaktibaan
  • Divyadrishti
Watch News Today
Subscribe for Premium Features