वेनेजुएला (राजधानी - काराकास)

कथित रूप से नशीले पदार्थ ले जाने वाली वेनेजुएला की नौकाओं पर अमेरिकी नौसैनिक हमलों के बाद, वेनेजुएला ने कोलंबिया से लगी अपनी सीमा पर सैनिक तैनात किए हैं।
भौगोलिक अवस्थिति
- वेनेजुएला, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी सिरे पर स्थित है।
- वेनेजुएला के उत्तर में कैरिबियन सागर और अटलांटिक महासागर, पूर्व में गुयाना, दक्षिण में ब्राजील, तथा दक्षिण-पश्चिम व पश्चिम में कोलंबिया स्थित हैं।
- कैरिबियाई सागर के कई द्वीपों का प्रशासन इसके हाथ में है, जैसे कि ला ऑर्चिला द्वीपसमूह।
भौगोलिक विशेषताएं
- जलवायु: यहाँ गर्म और आर्द्र उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है, जो उच्च भूमियों में अपेक्षाकृत सामान्य होती है।
- प्रमुख नदी और जल निकाय: ओरिनोको नदी (अटलांटिक महासागर में मिलती है), रियो नीग्रो (अमेज़ॅन नदी में मिल जाती है), माराकाइबो झील, आदि।
- दुनिया का सबसे ऊँचा जलप्रपात: एंजेल फॉल जो चुरुन नदी पर स्थित है।
- वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार और बड़ी मात्रा में गैस भंडार है।