संसदीय समिति ने भारत की सौर ऊर्जा क्षमता, सौर ऊर्जा संयंत्रों का प्रदर्शन तथा परियोजनाओं की प्रगति में बाधा बनने वाली चुनौतियों का मूल्यांकन किया।
समिति द्वारा रेखांकित समस्याएं और सुझाव

भारत में सौर ऊर्जा का वर्तमान परिदृश्य
- वर्तमान में भारत की कुल सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता 116 गीगावाट (GW) है। 2030 तक इसे 292 GW करने का लक्ष्य रखा गया है।
- भारत के सौर-ऊर्जा क्षमता मानचित्र के अनुसार, देश में कुल 748.98 गीगावाट पीक (GWp) की संभावित सौर ऊर्जा क्षमता है।
- सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु शुरू की गई प्रमुख पहलें:
- पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना
- पीएम-कुसुम (PM-KUSUM)
- सोलर पार्क का विकास आदि।