सुर्ख़ियों में रहे व्यक्तित्व | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    सुर्ख़ियों में रहे व्यक्तित्व

    Posted 16 Jan 2025

    4 min read

    तिरुवल्लुवर

    • 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस मनाया गया। 

    तिरुवल्लुवर के बारे में

    A portrait of Thiruvalluvar.
    • वे एक महान तमिल दार्शनिक, कवि और विचारक थे। ऐसा माना जाता है कि वे चेन्नई के मायलापुर में रहते थे। 
    • वे अपनी तमिल साहित्यिक कृति 'तिरुक्कुरल' के लिए जाने जाते हैं। इस ग्रंथ में नैतिकता, राजनीति, अर्थशास्त्र और प्रेम जैसे विषयों पर उनके दोहों का संग्रह है।
      • तिरुक्कुरल तीन प्रमुख अध्यायों के अंतर्गत वर्गीकृत है: आराम (धार्मिकता), पोरुल (धन), इन्बाम या कामम (आनंद या प्रेम)।
    • तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का निर्माण भारतीय मूर्तिकार वी. गणपति स्थपति ने कन्याकुमारी (तमिलनाडु) में किया था। 
    • भारत के प्रथम तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन जल्द ही सिंगापुर में किया जाएगा।
    • मूल्य: धार्मिकता, करुणा और न्याय।
    • Tags :
    • तिरुवल्लुवर
    • तिरुक्कुरल
    • तमिल साहित्यिक कृति
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features