Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या अब तक के उच्चतम स्तर (88,417) पर पहुंच गई है | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या अब तक के उच्चतम स्तर (88,417) पर पहुंच गई है

Posted 15 Sep 2025

1 min read

राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (NJDG) के अनुसार, अभी भी अधीनस्थ न्यायालयों में 4.7 करोड़ से अधिक और अलग-अलग हाईकोर्ट्स में 63 लाख से अधिक मामले लंबित हैं।

बढ़ते लंबित मामलों के लिए जिम्मेदार कारक

  • रिक्त पद: कानून मंत्रालय के अनुसार, न्यायपालिका में 5,600 से अधिक पद रिक्त हैं।
    • 2006 और 2024 के बीच, हाईकोर्ट्स में रिक्तियों की दर 16% से बढ़कर 30% हो गई है।
  • कम न्यायाधीश-जनसंख्या अनुपात: भारत में प्रति दस लाख लोगों पर केवल 21 न्यायाधीश हैं, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में यह संख्या 150 है।
  • अत्यधिक सरकारी मुकदमेबाजी: लगभग 50% मुकदमे सरकारी एजेंसियों के कारण होते हैं।
  • अपर्याप्त अवसंरचना और जनशक्ति: इंडिया जस्टिस रिपोर्ट, 2022 के अनुसार, न्यायालयों में पर्याप्त कोर्ट रूम और प्रशासनिक कर्मचारियों की कमी वजह से मामलों के निपटान में बाधा उत्पन्न होती है।
  • अन्य कारण: मामलों के निपटान के लिए कोई निर्धारित समय-सीमा नहीं है, बार-बार स्थगन और लंबी छुट्टियां भी देरी का कारण बनती हैं।

लंबित मामलों के प्रभाव

  • "न्याय में देरी, अन्याय के समान": इससे पीड़ितों की पीड़ा बढ़ती है और न्याय के निवारक प्रभाव में कमी आती है।
  • सामाजिक-आर्थिक लागत: व्यवसाय और आम नागरिक अतिरिक्त बोझ उठाते हैं, सरकार और न्यायपालिका पर दबाव बढ़ता है। उदाहरण के लिए- कॉन्ट्रैक्ट्स लागू करने से जुड़ी कमजोरियों के कारण भारत की ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग खराब होती है।
  • जेलों में भीड़: इंडियन जस्टिस रिपोर्ट, 2025 के अनुसार, भारत की आधी से अधिक जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं। इनमें से 76% कैदी विचाराधीन हैं।

मामलों की लंबित संख्या कम करने के उपाय

  • विधि आयोग की 120वीं रिपोर्ट: इसमें प्रति 10 लाख आबादी पर 50 न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई थी।
  • अखिल भारतीय न्यायिक सेवा (AIJS): जिला और अधीनस्थ अदालतों के लिए केंद्रीकृत भर्ती प्रक्रिया होनी चाहिए। इससे अदालतें अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने में समर्थ होगी।
  • डिजिटल एवं प्रक्रियागत सुधार: ई-कोर्ट्स मिशन मोड प्रोजेक्ट (फेज III) का विस्तार किया जाना चाहिए, जिससे AI-आधारित केस मैनेजमेंट लागू हो सके।
  • Tags :
  • Judicial Pendency
  • National Judicial Data Grid (NJDG)
Watch News Today
Subscribe for Premium Features

Quick Start

Use our Quick Start guide to learn about everything this platform can do for you.
Get Started