राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण सुदृढ़ीकरण परियोजना (NPSDRR) पहलों का उद्देश्य एक 'बॉटम-अप' (नीचे से ऊपर की ओर) कार्यपद्धति के माध्यम से स्थानीय शासन में आपदा जोखिम न्यूनीकरण को एकीकृत करना है।
NPSDRR के बारे में
- कार्यान्वयन: यह परियोजना पंचायती राज मंत्रालय (MoPR) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा संयुक्त रूप से लागू की जाएगी।
- परिव्यय (बजट): ₹507.37 करोड़।
- कवरेज: यह 20 राज्यों के 81 आपदा-प्रवण जिलों में लागू होगी तथा प्रत्येक जिले से 20 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी।
- क्लस्टर-आधारित दृष्टिकोण: ग्राम पंचायतों और मॉडल ग्राम पंचायतों को एक निकटवर्ती क्लस्टर (समूह) में स्थित होना होगा।
- एकीकृत दृष्टिकोण: इसके तहत पंचायत और ग्राम-स्तरीय आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार की जाएंगी। इन योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजनाओं (GPDP) सहित स्थानीय विकास प्रक्रियाओं के साथ जोड़ा जाएगा।
- मॉडल ग्राम पंचायत अवधारणा: 20 राज्यों में से प्रत्येक के लिए 6 अलग-अलग आपदाओं के आधार पर मॉडल ग्राम पंचायतें बनाई जाएंगी। प्रत्येक आपदा के लिए एक ग्राम पंचायत होगी।
- ये मॉडल ग्राम पंचायतें आपदा समुत्थानशीलता (Disaster Resilience) को योजना निर्माण, अवसंरचना और सामुदायिक तैयारी में एकीकृत करने के लिए प्रदर्शनकारी टेम्पलेट के रूप में कार्य करेंगी।
समुदाय-आधारित आपदा जोखिम न्यूनीकरण के बारे में
|