उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण (ASI) 2023-24 {Annual Survey of Industries (ASI) for 2023-24} | Current Affairs | Vision IAS
Monthly Magazine Logo

Table of Content

    उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण (ASI) 2023-24 {Annual Survey of Industries (ASI) for 2023-24}

    Posted 12 Nov 2025

    Updated 16 Nov 2025

    1 min read

    Article Summary

    Article Summary

    एएसआई 2023-24 में सकल मूल्य संवर्धन में 11.89% की वृद्धि, औद्योगिक उत्पादन में 5.80% की वृद्धि और रोजगार में 5.92% की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु की प्रमुख भूमिका पर प्रकाश डाला गया है।

    सुर्ख़ियों में क्यों?

    सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण (ASI) 2023-24 जारी किया है।

    उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण (ASI) के बारे में

    • आयोजनकर्ता: सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा आयोजित किया जाता है।
    • अधिकृत: सांख्यिकी संग्रहण (संशोधन) अधिनियम, 2017 के अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
    • सम्मिलित उद्योग:
      • कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 2(m)(i) और 2(m)(ii) के अंतर्गत पंजीकृत कारखाने।
      • बीड़ी तथा सिगार कर्मकार (रोजगार की शर्तें) अधिनियम, 1966 के अंतर्गत आने वाले बीड़ी एवं सिगार विनिर्माण प्रतिष्ठान।
      • वे विद्युत उपक्रम जो केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) में पंजीकृत नहीं हैं।
      •  ऐसी इकाइयां जिनमें 100 या अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और जो राज्य सरकारों द्वारा तैयार एवं अनुरक्षित प्रतिष्ठानों के व्यवसाय रजिस्टर (BRE) में पंजीकृत हैं।
    • अपवर्जित उद्योग: रक्षा प्रतिष्ठान, तेल भंडारण एवं वितरण डिपो तथा  विभागीय इकाइयां जैसे रेलवे वर्कशॉप, गैस भंडारण आदि।

    ASI 2023-24 रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष

    • सकल मूल्य-वर्धन (GVA): पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान मूल्यों पर 11.89% की वृद्धि दर्ज की गई है।
      • शीर्ष 5 उद्योग: मूल धातु, मोटर वाहन, रसायन एवं रासायनिक उत्पाद, खाद्य उत्पाद और औषधीय उत्पाद सबसे बड़े योगदानकर्ता थे।
      • शीर्ष राज्य: GVA के अनुसार शीर्ष पांच राज्य महाराष्ट्र (16%), गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश थे।
    • औद्योगिक उत्पादन: इसमें पिछले वर्ष की तुलना में 5.80% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
    • रोजगार वृद्धि: औद्योगिक क्षेत्र ने पिछले दशक के दौरान 5.7 मिलियन से अधिक अतिरिक्त नौकरियां प्रदान की, जबकि वर्ष 2023-24 में रोजगार में 5.92% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई।
      • शीर्ष 5 राज्य: तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक ने रोजगार के मामले में सबसे अधिक योगदान दिया है।
    • Tags :
    • Annual Survey of Industries
    Download Current Article
    Subscribe for Premium Features