रोगाणुरोधी प्रतिरोध {ANTIMICROBIAL RESISTANCE (AMR)} | Current Affairs | Vision IAS
मेनू
होम

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रासंगिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर समय-समय पर तैयार किए गए लेख और अपडेट।

त्वरित लिंक

High-quality MCQs and Mains Answer Writing to sharpen skills and reinforce learning every day.

महत्वपूर्ण यूपीएससी विषयों पर डीप डाइव, मास्टर क्लासेस आदि जैसी पहलों के तहत व्याख्यात्मक और विषयगत अवधारणा-निर्माण वीडियो देखें।

करंट अफेयर्स कार्यक्रम

यूपीएससी की तैयारी के लिए हमारे सभी प्रमुख, आधार और उन्नत पाठ्यक्रमों का एक व्यापक अवलोकन।

ESC

रोगाणुरोधी प्रतिरोध {ANTIMICROBIAL RESISTANCE (AMR)}

12 Nov 2025
1 min

In Summary

डब्ल्यूएचओ की 2025 की रिपोर्ट में बढ़ते एंटीबायोटिक प्रतिरोध, क्षेत्रीय हॉटस्पॉट और सुपरबग से निपटने, स्वास्थ्य की रक्षा करने और सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है।

In Summary

सुर्ख़ियों में क्यों?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैश्विक एंटीबायोटिक प्रतिरोध निगरानी रिपोर्ट 2025 जारी की है।

रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर

  • एंटीबायोटिक प्रतिरोध: 2023 में, विश्व भर में लगभग 6 में से 1 जीवाणूजन्य संक्रमण (Bacterial infections) एंटीबायोटिक प्रतिरोधी जीवाणुओं (Bacteria) के कारण हुआ।
    • 2018 और 2023 के बीच निगरानी किए गए जीवाणु-दवा संयोजनों (Bacteria-drug combinations) में से 40% से अधिक में एंटीबायोटिक प्रतिरोध बढ़ा है।
    • ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया गंभीर खतरा पैदा करते हैं। ये ऐसे रोगजनक हैं जिन्हें नष्ट मुश्किल होता है। चूंकि इनमें कई दवाइयों के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है। उदाहरण के लिए, एस्चेरिचिया कोलाई (ई.कोलाई)
  • AMR के अधिक मामले वाले क्षेत्र: AMR के सबसे अधिक मामले दक्षिण-पूर्व एशिया और पूर्वी भूमध्य सागर में पाए गए हैं।
  • भारत से संबंधित उल्लेख: रक्त-प्रवाह के संक्रमण के लगभग 41% मामले चीन, भारत और पाकिस्तान में दर्ज किए गए।
  • निगरानी का बढ़ना: 2016 के बाद से WHO की वैश्विक रोगाणुरोधी प्रतिरोध और उपयोग निगरानी प्रणाली (Global Antimicrobial Resistance and Use Surveillance System: GLASS) में देशों की भागीदारी चार गुना बढ़ गई है।
    • GLAAS (2015) रोगाणुरोधी प्रतिरोध की निगरानी करने और विश्व भर में एंटीबायोटिक दवाइयों के सही उपयोग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी एक व्यापक वैश्विक प्रणाली है। 

रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) से क्या आशय है?

  • AMR वह स्थिति है जिसमें जीवाणु, विषाणु (Virus), कवक (Fungi) और परजीवी उन दवाइयों के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेते हैं जो उन्हें नष्ट के लिए बनाई गई होती हैं। इसका अर्थ है कि अब उन पर इन दवाइयों का असर नहीं होता है। 
    • जीवाणु, विषाणु और कवक के वे उपभेद (स्ट्रेन) जो अधिकांश रोगाणुरोधी दवाइयों के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेते हैं, सुपरबग कहलाते हैं।
  • दवा प्रतिरोध के कारण, रोगाणुरोधी दवाइयां असरदार नहीं रह जाती हैं और संक्रमणों का इलाज मुश्किल या असंभव हो जाता है। उदाहरण के लिए, बहु-औषधि प्रतिरोधी क्षय-रोग (Multi-Drug-Resistant Tuberculosis: MDR-TB)।
    • इससे रोग फैलने, गंभीर बीमारी होने और दिव्यांगता का खतरा बढ़ जाता है और लोगों की मृत्यु भी हो सकती है।
  • AMR एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो समय के साथ रोगजनकों में आनुवंशिक परिवर्तनों के कारण होती है।  
    • हालांकि, मनुष्य से जुड़ी कई गतिविधियों के कारण इसका उद्भव और प्रसार तेजी से होता है।
  • WHO ने AMR को विश्व के समक्ष शीर्ष दस स्वास्थ्य खतरों में से एक माना है।
    • इसे अक्सर 'मूक महामारी' भी कहा जाता है।

AMR विश्व में लोगों के स्वास्थ्य के लिए ख़तरा क्यों है?

  • मृत्यु और रुग्णता: जीवाणूजन्य AMR वर्ष 2019 में 12.7 लाख लोगों की मौतों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार था और वैश्विक स्तर पर लगभग 50 लाख मौतों में इसकी अप्रत्यक्ष भूमिका रही है।
  • आर्थिक प्रभाव: प्रतिरोधी रोगाणुओं के संक्रमणों के कारण 2030 तक प्रति वर्ष वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है।
  • आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के लिए चुनौती: AMR के कारण संक्रमणों का इलाज कठिन होता जा रहा है और सर्जरी जैसी चिकित्सा प्रक्रियाएं भी अधिक जोखिमपूर्ण बन गई हैं।
  • खाद्य सुरक्षा के लिए ख़तरा: दवा-प्रतिरोधी संक्रमणों से पशुओं और पौधों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है, जिससे खेती और पशुधन की उत्पादकता घटती है। इससे खाद्य आपूर्ति पर असर पड़ता है। 

AMR से निपटने के लिए उठाए गए कदम

भारत में उठाए गए कदम

  • AMR नियंत्रण पर राष्ट्रीय कार्यक्रम: इसे 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दौरान शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य-देखभाल सेवा केंद्रों में रोगाणुरोधी दवाइयों के उपयोग की निगरानी करना है। 
    • इस कार्यक्रम का समन्वय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) द्वारा किया जाता है।
  • AMR पर राष्ट्रीय कार्य योजना (NAP–AMR), 2017: यह वन हेल्थ दृष्टिकोण पर केंद्रित है। इसमें रोग नियंत्रण से जुड़े अलग-अलग मंत्रालय/विभाग शामिल हैं।
  • औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम, 1945 (Drugs and Cosmetics Rules): इस नियम की अनुसूची H1 में सूचीबद्ध एंटीबायोटिक दवाइयों को केवल पंजीकृत चिकित्सक का पर्चा दिखाने पर ही दवा दुकानदारों द्वारा बेचा जाना आवश्यक है।
  • रेड लाइन जागरूकता अभियान: इसके तहत जनता से अपील की जाती है कि जिन दवाइयों के पैकेट पर लाल रंग की ऊर्ध्व रेखा (Red Line) अंकित हो, उन दवाइयों को चिकित्सक की सलाह के बिना उपयोग न करें।
  • अन्य कदम:
    • स्वास्थ्य के लिए खतरनाक निश्चित खुराक दवा-संयोजनों (Fixed dose combinations: FDCs) पर प्रतिबंध लगाया गया है;
    • केरल सरकार की ऑपरेशन अमृत (Operation AMRITH) पहल का उद्देश्य डॉक्टर की पर्ची के बिना बेची जा रही एंटीबायोटिक दवाओं की पहचान करना और उनके उपयोग को नियंत्रित करना है।
      • यहां अमृत/AMRITH से आशय "संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए एएमआर उपाय (AMR Intervention for Total Health) है।  

वैश्विक स्तर पर उठाए गए कदम

  • वैश्विक कार्य योजना (GAP), 2015: WHO की विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा अपनाई गई इस कार्य-योजना का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर AMR से निपटने की रणनीति बनाना है।
  • AMR पर चतुर्पक्षीय संयुक्त सचिवालय: इसमें WHO, खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO), संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP), और विश्व पशु-स्वास्थ्य संगठन (WOAH) शामिल हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा का AMR पर राजनीतिक घोषणा-पत्र (2024): इसके उद्देश्य हैं:
    • जीवाणूजन्य AMR से होने वाली मौतों की संख्या को कम से कम 10% तक घटाना।
    • मानव उपयोग में आने वाली कुल एंटीबायोटिक दवाओं की खपत का कम से कम 70% हिस्सा WHO के "अवेयर एक्सेस समूह (AWaRe Access Group)" के वर्गीकरण के अनुसार हो।
  • अन्य कदम
    • विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह (WAAW) चलाया जा रहा है, 
    • अवेयर/AWaRe (एक्सेस, वाच, रिज़र्व) वर्गीकरण: यह WHO द्वारा एंटीबायोटिक दवाइयों के उपयोग को श्रेणीबद्ध करने की प्रणाली है। 

आगे की राह  

  • एकीकृत उपायों को लागू करना चाहिए: इन उपायों में संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण; स्वच्छ जल, सफाई और स्वच्छता व्यवहार को बढ़ावा देना; टीकाकरण, रोगाणुरोधी दवाइयों का जिम्मेदारी से उपयोग (Antimicrobial stewardship) सुनिश्चित करना और प्रयोगशालाओं की क्षमता को मजबूत करना शामिल हैं।
    • 'रोगाणुरोधी दवाइयों का जिम्मेदारी से उपयोग' का उद्देश्य स्वास्थ्य-कर्मियों को शिक्षित और सक्षम बनाना है ताकि वे वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित दिशानिर्देशों के अनुसार रोगाणुरोधी दवाओं की सलाह दें और उपयोग सुनिश्चित करें। 
  • औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम, 1945 का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना: सभी फार्मासिस्ट संघों को इन नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए और केवल मान्य पर्ची के आधार पर ही एंटीबायोटिक दवाइयां बेचनी चाहिए।
  • निगरानी बढ़ाना: विश्वसनीय निगरानी डेटा संग्रह को बढ़ावा देना चाहिए, विशेष रूप से स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की कम उपलब्ता वाले क्षेत्रों से।
  • सही एंटीबायोटिक का चयन: अवेयर/AWaRe की 'वॉच' श्रेणी की एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग कम करें और 'एक्सेस' श्रेणी की एंटीबायोटिक दवाइयों का उपयोग बढ़ाएं।
  • अन्य सलाह: कृषि क्षेत्रक और पशु-चिकित्सा में एंटीबायोटिक दवाओं के अनावश्यक उपयोग को रोकने के लिए नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
    • सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे का विस्तार करना चाहिए। 

निष्कर्ष

रोगाणुरोधी प्रतिरोध विश्व में लोगों के स्वास्थ्य, खाद्य-सुरक्षा और सतत विकास के लिए गंभीर खतरा है। इससे निपटने के लिए वन हेल्थ दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है। इस दृष्टिकोण के तहत मानव, पशु और पर्यावरण की स्वास्थ्य समस्याओं से एकीकृत और समन्वित तरीके से निपटने की आवश्यकता है। एंटीबायोटिक दवाओं के संतुलित और जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग, निगरानी प्रणाली को मजबूत करने, और विश्व के देशों और संगठनों से सहयोग को बढ़ावा देने से मौजूदा रोगाणुरोधी दवाइयों की प्रभावशीलता को बनाए रखा जा सकता है। साथ ही आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकती है।

Tags:
Title is required. Maximum 500 characters.

Search Notes

Filter Notes

Loading your notes...
Searching your notes...
Loading more notes...
You've reached the end of your notes

No notes yet

Create your first note to get started.

No notes found

Try adjusting your search criteria or clear the search.

Saving...
Saved

Please select a subject.

Referenced Articles

linked

No references added yet