अनंत शस्त्र वायु-रक्षा प्रणाली (Anant Shastra Air Defence System) | Current Affairs | Vision IAS
Monthly Magazine Logo

Table of Content

    संक्षिप्त समाचार

    Posted 12 Nov 2025

    Updated 19 Nov 2025

    6 min read

    Article Summary

    Article Summary

    स्वदेशी अनंत शस्त्र 30 किलोमीटर रेंज वाला एक मोबाइल क्यूआरएसएएम है, जिसे डीआरडीओ, बीईएल और बीडीएल द्वारा विकसित किया गया है, और यह भारत की पश्चिमी और उत्तरी सीमा सुरक्षा को मजबूत करेगा।

    अनंत शस्त्र वायु-रक्षा प्रणाली (Anant Shastra Air Defence System)

    • यह स्वदेशी ‘त्वरित प्रतिक्रिया वाली सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (Quick Reaction Surface-to-Air Missile-QRSAM)’ प्रणाली है।
    • विकासकर्ता: DRDO ने इसे  भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के सहयोग से विकसित किया है।
    • क्षमताएंलगभग 30 किलोमीटर की रेंज वाली, अत्यधिक गतिशील और सतर्क प्रणाली।
    • समन्वय के आधार पर कार्रवाई में सक्षम: यह MR-SAM, आकाश, स्पाइडर और सुदर्शन S-400 प्रणालियों के साथ समन्वय में कार्य करती है।
    • तैनाती: स्वीकृति मिलने पर इसे देश की पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर तैनात किया जाएगा।
    • Tags :
    • Anant Shastra Air Defence System
    • Surface-to-Air Missile (QRSAM) system

    रियल टाइम में ड्रोन-रोधी रक्षा के लिए सक्षम/ SAKSHAM प्रणाली (SAKSHAM System for Real-Time Counter-Drone Defence)

    भारतीय थल सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित सक्षम/ SAKSHAM काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (CUAS) ग्रिड सिस्टम की खरीद शुरू कर दी है। 

    • सक्षम/ SAKSHAM: सिचुएशनल अवेयरनेस फॉर काइनेटिक सॉफ्ट एंड हार्ड किल एसेट्स मैनेजमेंट।

    सक्षम (SAKSHAM) प्रणाली के बारे में:

    • यह एक मॉड्यूलर और उन्नत कमांड एंड कंट्रोल (C2) प्रणाली है, जो सुरक्षित आर्मी डेटा नेटवर्क (ADN) पर काम करती है।
    • यह प्रणाली दुश्मन के ड्रोन और अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स (मानव रहित हवाई प्रणालियों) को रीयल-टाइम में पहचानने, ट्रैक करने और निष्क्रिय करने में सक्षम है। इससे नए परिभाषित टैक्टिकल बैटलफील्ड स्पेस (TBS) में वायु क्षेत्र की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
      • TBS वह क्षेत्र है, जो जमीन से लगभग 3,000 मीटर (10,000 फीट) की ऊंचाई तक फैला होता है।
    • इसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के सहयोग से विकसित किया गया है।
    • Tags :
    • Drone
    • SAKSHAM (Situational Awareness for Kinetic Soft and Hard Kill Assets Management
    • Bharat Electronics Limited

    ड्रोन वॉल (Drone Wall)

    डेनमार्क में संदिग्ध रूसी ड्रोन देखे जाने के बाद यूरोपीय संघ ने ‘ड्रोन वॉल’ बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं। 

    ड्रोन वॉल के बारे में 

    • यह AI आधारित बहुस्तरीय ड्रोन-डिफेंस प्रणाली है। इसे  एयरशील्ड (Eirshield) कहा जाता है। यह एंटी-ड्रोन प्लेटफॉर्म है।
    • इसे हथियारों से लैस तेज गति से उड़ने वाले मानवरहित लक्ष्यों से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
    • यह ड्रोन घुसपैठ, GPS जैमिंग और अन्य अपरंपरागत हमलों के खिलाफ अर्ली वार्निंग, रियल टाइम में खतरे का पता लगाने और खुफिया जानकारी प्रदान करता है।
    • Tags :
    • Drone Wall
    • Eirshield
    • Anto drone platform

    आधार के साथ नवाचार और प्रौद्योगिकी संबद्ध योजना (Scheme for Innovation and Technology Association with Aadhaar: SITAA)

    यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार के साथ नवाचार और प्रौद्योगिकी संबद्ध योजना (SITAA) लॉन्च की है।

    SITAA के बारे में:

    • उद्देश्य: भारत के डिजिटल पहचान इकोसिस्टम को मजबूत करना और सुरक्षा संबंधी नए खतरों जैसे डीपफेक्सस्पूफिंग और प्रेजेंटेशन अटैक से निपटना।
    • कार्यान्वयन एजेंसी: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत UIDAI. 
    • मुख्य क्षेत्र: बायोमेट्रिक सत्यापन, AI/ML समाधान, डेटा प्राइवेसी, और उन्नत बायोमेट्रिक सुरक्षा
    • यह कार्यक्रम प्रायोगिक स्तर पर कुछ प्रारंभिक चुनौतियों जैसे- चेहरे की वास्तविकता (लाइवनेस) का पता लगानाप्रेजेंटेशन अटैक का पता लगाना और कॉन्टैक्ट-लेस फिंगरप्रिंट सत्यापन के साथ में शुरू होगा।
    • Tags :
    • SITAA
    • Unique Identification Authority of India
    • Scheme for Innovation and Technology Association with Aadhaar

    आईएनएस एंड्रोथ (INS Androth)

    भारतीय नौसेना ने नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम में INS एंड्रोथ को शामिल किया।

    INS एंड्रोथ के बारे में

    • यह INS अर्नाला के बाद दूसरा एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (ASW-SWC) है।
      • यह गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE), कोलकाता द्वारा बनाए जा रहे 8 ASW-SWC में से एक है।
    • इसका नाम लक्षद्वीप के सबसे उत्तरी द्वीप ‘एंड्रोथ’ के नाम पर रखा गया है।
    • क्षमताएं 
    • समुद्र में निगरानी, 
    • खोज और बचाव, 
    • तटीय और एंटी-सबमरीन रक्षा मिशन 
    • सामान्य समुद्री अभियान।   
    • Tags :
    • Indian Navy
    • Anti-Submarine Warfare Shallow Water Craft
    • INS Androth

    सुर्ख़ियों में रहे अभ्यास (Exercise in News)

    • पैसिफिक रीच अभ्यास: यह प्रत्येक दो वर्ष में एक बार आयोजित होने वाला बहुराष्ट्रीय पनडुब्बी बचाव सैन्य अभ्यास है। इसमें 40 से अधिक राष्ट्र भाग लेते हैं।
      • मेजबान देश: सिंगापुर   
    • कोंकण-25 अभ्यास: यह भारतीय नौसेना और यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी के बीच आयोजित होने वाला द्विपक्षीय अभ्यास था। 
    • ऑस्ट्राहिंद (AUSTRAHIND) 2025: यह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास था। 
    • समुद्र शक्ति अभ्यास: यह भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास है।
    • JAIMEX-2025: यह भारतीय नौसेना और जापान की नौसेना (जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेन्स फाॅर्स- JMSDF) के बीच प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित होने वाला नौसैनिक अभ्यास है
    • ओशन स्काई अभ्यास: यह स्पेनिश वायु सेना द्वारा आयोजित एक बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास है।
      • यह पहली बार था जब किसी गैर-नाटो देश (भारत) ने इस अभ्यास में भाग लिया। 
    • Tags :
    • KONKAN-25 Exercise
    • Exercise In News
    • Exercise Pacific Reach
    Download Current Article
    Subscribe for Premium Features