गैस कंपनियों पर PNGRB टैरिफ परिवर्तन का प्रभाव
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (PNGRB) द्वारा पाइपलाइन टैरिफ विनियमन के संबंध में हाल ही में किए गए परिवर्तनों का गैस कंपनियों पर विविध प्रभाव पड़ेगा।
PNGRB टैरिफ में प्रस्तावित परिवर्तन
- पाइपलाइन टैरिफ जोनों की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है।
- नये टैरिफ से दूरदराज के क्षेत्रों के लिए प्राकृतिक गैस अधिक सुलभ और सस्ती हो जाएगी, जिससे लंबी दूरी के उपभोक्ताओं हेतु परिवहन लागत कम हो जाएगी।
गैस कंपनियों पर प्रभाव
- टैरिफ में परिवर्तन के कारण कम्पनियों को अपेक्षित EBITDA लाभ मिल सकता है।