भारत और इटली ने ब्राजील में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक संपन्न की। इस बैठक के दौरान दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रकों में सहयोग के लिए अपने विज़न को रेखांकित किया। साथ ही, 5-वर्षीय ‘संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना’ का अनावरण भी किया।
संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-2029 के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर:
- आर्थिक सहयोग: दोनों देश ‘संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग’ और ‘खाद्य प्रसंस्करण पर कार्य समूह’ के माध्यम से हरित प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रकों में व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने पर सहमत हुए।
- कनेक्टिविटी: दोनों देशों ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEEC) पर सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की। IMEEC एक रणनीतिक पहल है, जिसका उद्देश्य भारत, मध्य पूर्व और यूरोप के बीच कनेक्टिविटी व व्यापार को बढ़ाना है।
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी: दोनों पक्षों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एवं डिजिटलीकरण जैसी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही, वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए 2025-27 कार्यकारी कार्यक्रम के कार्यान्वयन पर भी सहमति व्यक्त की गई।
- दोनों देशों ने शैक्षणिक और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक नए इंडो-इटैलियन इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन एक्सचेंज प्रोग्राम की भी शुरुआत की।
- एनर्जी ट्रांजीशन: दोनों देश "तकनीकी शिखर सम्मेलन" आयोजित करने तथा वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसे गठबंधनों को मजबूत करने पर भी सहमत हुए।
- रक्षा सहयोग: दोनों पक्षों ने रक्षा मामलों में समन्वय में सुधार के लिए वार्षिक संयुक्त रक्षा सलाहकारी (JDC) बैठकें और संयुक्त स्टाफ वार्ता (JST) आयोजित करने का निर्णय लिया।
- दोनों देशों ने रक्षा विनिर्माण में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रक्षा औद्योगिक रोडमैप स्थापित करने पर भी चर्चा की।
भारत-इटली संबंध
|