संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में भारत की जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग (GRB) की सराहना की गई | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में भारत की जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग (GRB) की सराहना की गई

    Posted 21 Nov 2024

    11 min read

    इस रिपोर्ट का शीर्षक “चार्टिंग न्यू पाथ्स फॉर जेंडर इक्वैलिटी एंड एम्पावरमेंट: एशिया-पैसिफिक रीजनल रिपोर्ट ऑन बीजिंग + 30 रिव्यू” है। इस रिपोर्ट में रेखांकित किया गया है कि भारत ने जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग (GRB) को अपनाकर संसाधनों के प्रभावी आवंटन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता दिखाई है। 

    • यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र एशिया-प्रशांत आर्थिक और सामाजिक आयोग (ESCAP) तथा यू.एन. वीमेन द्वारा प्रकाशित की गई है। 

    जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग (GRB) या जेंडर बजटिंग क्या होती है?

    • यह लैंगिक विषय को मुख्यधारा में लाने का एक साधन है। इसके तहत बजट बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया में लैंगिक या जेंडर आधारित दृष्टिकोण को शामिल किया जाता है।
      • यह कोई अलग बजट नहीं है और न ही यह महिलाओं और पुरुषों पर समान खर्च करने की बात करता है।
    • भारत में जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग (GRB)
      • उत्पत्ति: इसे 2005-2006 में वित्त मंत्रालय ने शुरू किया था। 
        • बजट सत्र में सरकार द्वारा जेंडर बजट स्टेटमेंट प्रस्तुत किया जाता है।
      • नोडल एजेंसी: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD)। 
      • इसके निम्नलिखित दो भाग हैं:
        • भाग A: इसमें ऐसी योजनाएं शामिल हैं, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए धन आवंटित करती हैं।
        • भाग B: यह बजट का प्रमुख हिस्सा होता है। इसमें ऐसी योजनाएं शामिल होती हैं, जिनमें महिलाओं के लिए कम-से-कम 30% धनराशि आवंटित की जाती है।
      • उल्लेखनीय है कि भारत में जेंडर बजटिंग मिशन शक्ति की उप-योजना ‘सामर्थ्य’ के अंतर्गत आती है।

    जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग के कार्यान्वयन में मुख्य चुनौतियां: 

    • महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाले प्रमुख कार्यक्रमों को शामिल न किया जाना;
    • जेंडर आधारित डेटा संग्रह में विशेषज्ञता का अभाव है आदि।

    जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग की दक्षता में सुधार के लिए संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट में की गई मुख्य सिफारिशें

    • क्षेत्रक स्तर पर जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग संबंधी प्रयासों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मजबूत निगरानी तंत्र स्थापित करना चाहिए।
    • बजट संबंधी प्राथमिकता वाले चरण के दौरान जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग दृष्टिकोण को शामिल किया जाना चाहिए। 
    • राज्य सरकारों और स्थानीय सरकारों को भी जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
    • Tags :
    • UNESCAP
    • मिशन शक्ति
    • जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग (GRB)
    • सामर्थ्य
    • जेंडर बजटिंग
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features