केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS)” को मंजूरी दी | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS)” को मंजूरी दी

Posted 26 Nov 2024

12 min read

“वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS)” पहल वास्तव में विकसित भारत@2047, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 और अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) के लक्ष्यों के अनुरूप है।

वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS) के बारे में

  • योजना के बारे में: यह एक केंद्रीय क्षेत्रक की योजना है। इसके तहत देश भर में एक ही प्लेटफॉर्म पर विद्वानों के प्रकाशित शोध लेख और जर्नल्स पढ़े जा सकते हैं।
    • इस योजना को आसान, यूजर फ्रेंडली और पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से कार्यान्वित किया जाएगा।
  • वित्तीय आवंटन: 2025-2027 की अवधि के लिए 6,000 करोड़ रुपये।
  • कार्यान्वयन मंत्रालय: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय।
  • कार्यान्वयन: उच्चतर शिक्षा विभाग (DHE) के तहत एकीकृत पोर्टल “वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन” स्थापित किया जाएगा। इस पोर्टल के जरिए कोई संस्थान जर्नल्स या शोध आलेख एक्सेस कर सकेगा। 
    • अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) समय-समय पर ONOS के उपयोग और इन संस्थानों के भारतीय लेखकों के प्रकाशित आलेखों की समीक्षा करेगा।
  • लाभार्थी: केंद्र या राज्य सरकार के उच्चतर शिक्षण संस्थान और केंद्र सरकार के अनुसंधान एवं विकास (R&D) संस्थान।
  • एक्सेस का तरीका: राष्ट्रीय सब्सक्रिप्शन के माध्यम से। इसका समन्वय इन्फॉर्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क (INFLIBNET) नामक केंद्रीय संस्थान करेगा। 
    • INFLIBNET विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का स्वायत्त अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र है।

ONOS के लाभ:

  • अधिक संस्थानों के शोध लेख शामिल: ONOS में 6,300 से अधिक सरकारी शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान शामिल हैं। इससे लगभग 1.8 करोड़ शोधकर्ता लाभान्वित होंगे।
  • आउटरीच: इस पोर्टल के जरिए टियर 2 और टियर 3 शहरों में स्थित संस्थान भी विद्वानों के शोध आलेख प्राप्त कर सकते हैं। इससे शोध के मामले में सभी भौगोलिक क्षेत्रों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी।

केंद्रीय बजट 2024-25 में अनुसंधान और विकास संबंधी घोषणाएं

  • अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) के लिए बजटीय आवंटन: इस संगठन को ANRF अधिनियम, 2023 द्वारा स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए उच्च-स्तरीय रणनीतिक दिशा प्रदान करना तथा उद्योग, शिक्षा, सरकारी विभागों और अनुसंधान संस्थानों के बीच सहयोग सुनिश्चित करना है।
  • निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान और नवाचार: वाणिज्यिक स्तर पर निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के वित्त-पोषण पूल की घोषणा की गई है।
  • अंतरिक्ष क्षेत्रक में स्टार्ट-अप्स और परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड स्थापित किया जाएगा।

 

  • Tags :
  • वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन
  • ONOS
  • अनुसंधान और विकास संबंधी घोषणाएं
Watch News Today
Subscribe for Premium Features