औद्योगिक विकार्बनीकरण के लिए ‘ग्लोबल मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया गया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

औद्योगिक विकार्बनीकरण के लिए ‘ग्लोबल मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया गया

Posted 25 Nov 2024

14 min read

संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) और क्लाइमेट क्लब ने COP-29 में औद्योगिक क्षेत्रक के विकार्बनीकरण के लिए 'ग्लोबल मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म' (GMP) लॉन्च किया।

  • UNIDO संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है। इसका उद्देश्य औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना, उसे गतिशील बनाना और उसमें तेजी लाना है।
  • क्लाइमेट क्लब एक अंतर-सरकारी मंच है। यह जलवायु कार्रवाई और उद्योगों के विकार्बनीकरण में तेजी लाने पर सहयोग करता है।  

ग्लोबल मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म (GMP) के बारे में

  • उद्देश्य: विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाओं को जलवायु-अनुकूल औद्योगिक विकास में तेजी लाने में सक्षम बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय जलवायु सहयोग एवं साझेदारी को बढ़ावा देना।
  • सचिवालय: GMP क्लाइमेट क्लब का एक समर्थन तंत्र है, जिसका सचिवालय UNIDO में होगा। 
  • यह कैसे कार्य करेगा?
    • यह ऊर्जा एवं उत्सर्जन-गहन औद्योगिक क्षेत्रकों में उत्सर्जन को कम करने के लिए देश-विशिष्ट जरूरतों को वैश्विक तकनीकी और वित्तीय सहायता से जोड़ेगा।
    • यह सभी उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए खुला होगा।

औद्योगिक विकार्बनीकरण क्या है?

  • परिभाषा: यह उन ऊर्जा-दक्ष और संधारणीय परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की प्रक्रिया है, जो उद्योगों के समग्र कार्बन फुटप्रिंट को कम करती है।
  • मुख्य रणनीतियां: कम कार्बन उत्सर्जन करने वाली प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना। इसके अलावा, नवीकरणीय स्रोतों; कार्बन कैप्चर, उपयोग और भंडारण आदि के माध्यम से अंतिम उपयोग ऊर्जा का विकार्बनीकरण करने का प्रयास करना।
  • आवश्यकता: 2050 तक नेट जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रक का विकार्बनीकरण करना अति आवश्यक है।
    • वैश्विक ऊर्जा प्रणालियों द्वारा होने वाले कुल CO2 उत्सर्जन के एक चौथाई के लिए अकेले औद्योगिक गतिविधियां जिम्मेदार हैं।

विकार्बनीकरण के लिए शुरू की गई विविध पहलें

वैश्विक स्तर पर शुरू की गई पहलें:

  • इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बोनाइजेशन इनिशिएटिव (2021): यह यूनाइटेड किंगडम और भारत के सह-नेतृत्व वाली एक पहल है। यह कम कार्बन वाली औद्योगिक सामग्रियों की वैश्विक मांग को प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक और निजी संगठनों का एक वैश्विक गठबंधन है।
  • उद्योगों के विकार्बनीकरण के लिए गठबंधन: यह अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा समन्वित है। इसका उद्देश्य औद्योगिक मूल्य श्रृंखलाओं का विकार्बनीकरण करना है।

भारत द्वारा शुरू की गई पहलें

  • प्रदर्शन, उपलब्धि और व्यापार योजना: यह उद्योगों के लिए एक ऊर्जा दक्षता क्रेडिट ट्रेडिंग योजना है। यह ऊर्जा गहन उद्योगों में विशिष्ट ऊर्जा खपत को कम करने के लिए एक विनियामक टूल है। 
  • इस्पात मंत्रालय नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन आदि पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस्पात क्षेत्रक को कार्बन मुक्त करने के लिए काम कर रहा है।
  • Tags :
  • COP-29
  • ग्लोबल मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म
  • औद्योगिक विकार्बनीकरण
  • संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन
  • UNIDO
  • क्लाइमेट क्लब
  • GMP
Watch News Today
Subscribe for Premium Features