संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) और क्लाइमेट क्लब ने COP-29 में औद्योगिक क्षेत्रक के विकार्बनीकरण के लिए 'ग्लोबल मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म' (GMP) लॉन्च किया।
- UNIDO संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है। इसका उद्देश्य औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना, उसे गतिशील बनाना और उसमें तेजी लाना है।
- क्लाइमेट क्लब एक अंतर-सरकारी मंच है। यह जलवायु कार्रवाई और उद्योगों के विकार्बनीकरण में तेजी लाने पर सहयोग करता है।
ग्लोबल मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म (GMP) के बारे में
- उद्देश्य: विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाओं को जलवायु-अनुकूल औद्योगिक विकास में तेजी लाने में सक्षम बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय जलवायु सहयोग एवं साझेदारी को बढ़ावा देना।
- सचिवालय: GMP क्लाइमेट क्लब का एक समर्थन तंत्र है, जिसका सचिवालय UNIDO में होगा।
- यह कैसे कार्य करेगा?
- यह ऊर्जा एवं उत्सर्जन-गहन औद्योगिक क्षेत्रकों में उत्सर्जन को कम करने के लिए देश-विशिष्ट जरूरतों को वैश्विक तकनीकी और वित्तीय सहायता से जोड़ेगा।
- यह सभी उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए खुला होगा।
औद्योगिक विकार्बनीकरण क्या है?
- परिभाषा: यह उन ऊर्जा-दक्ष और संधारणीय परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की प्रक्रिया है, जो उद्योगों के समग्र कार्बन फुटप्रिंट को कम करती है।
- मुख्य रणनीतियां: कम कार्बन उत्सर्जन करने वाली प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना। इसके अलावा, नवीकरणीय स्रोतों; कार्बन कैप्चर, उपयोग और भंडारण आदि के माध्यम से अंतिम उपयोग ऊर्जा का विकार्बनीकरण करने का प्रयास करना।
- आवश्यकता: 2050 तक नेट जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रक का विकार्बनीकरण करना अति आवश्यक है।
- वैश्विक ऊर्जा प्रणालियों द्वारा होने वाले कुल CO2 उत्सर्जन के एक चौथाई के लिए अकेले औद्योगिक गतिविधियां जिम्मेदार हैं।
विकार्बनीकरण के लिए शुरू की गई विविध पहलेंवैश्विक स्तर पर शुरू की गई पहलें:
भारत द्वारा शुरू की गई पहलें
|