केंद्र सरकार ने पी.एम. ई-ड्राइव योजना के दूसरे चरण को अधिसूचित किया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

केंद्र सरकार ने पी.एम. ई-ड्राइव योजना के दूसरे चरण को अधिसूचित किया

Posted 28 Nov 2024

11 min read

हाल ही में, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने “प्रधान मंत्री इलेक्ट्रिक ड्राइव रेवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट” यानी PM E-DRIVE योजना में आंशिक संशोधनों को अधिसूचित किया है। 

  • इन संशोधनों के जरिए L5 श्रेणी के इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स को योजना के तहत सब्सिडी का लाभ दिया गया है।  

अधिसूचना के मुख्य बिंदुओं पर एक नज़र

  • प्रति वाहन प्रोत्साहन:
    • 1 अप्रैल, 2024 से 7 नवंबर, 2024 तक: इस अवधि में 5,000 रुपये प्रति किलोवाट-घंटा (kWh) की सब्सिडी दी गई। इस दौरान प्रति वाहन प्रोत्साहन की अधिकतम राशि 50,000 रुपये थी। 
    • 8 नवंबर, 2024 से 31 मार्च, 2026 तक: इस अवधि में 2,500 रुपये प्रति किलोवाट-घंटा की सब्सिडी दी जाएगी। प्रति वाहन प्रोत्साहन की अधिकतम राशि  25,000 रुपये तय की गई है।
  • सब्सिडी प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए वाहन की अधिकतम एक्स-फैक्ट्री कीमत: 5 लाख रुपये 
  • फंड आवंटन: 715 करोड़ रुपये

पी.एम. ई-ड्राइव योजना के बारे में

  • उद्देश्य: इस योजना के उद्देश्य इस प्रकार हैं:
    • इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए अग्रिम प्रोत्साहन प्रदान करके ऐसे वाहनों को अपनाने में तेजी लाना।
    • इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आवश्यक चार्जिंग अवसंरचना की स्थापना को सुविधाजनक बनाना।
  • क्रियान्वयन अवधि: 2024-26 तक
  • लक्ष्य:
    • इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (e-2Ws), इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों (e-3Ws) और इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग को बढ़ावा देना।
    • इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों (e-4Ws), इलेक्ट्रिक-बसों और इलेक्ट्रिक दोपहिया/ तिपहिया वाहनों के लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना करना।
  • नोडल मंत्रालय: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय
  • इस योजना के 3 घटक हैं:
    • सब्सिडी घटक: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनइलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक-एम्बुलेंस, इलेक्ट्रिक-ट्रक और अन्य नई उभरती इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणियों के लिए मांग के आधार पर प्रोत्साहन प्रदान करना;
    • पूंजीगत परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए अनुदान घटक: इलेक्ट्रिक-बसों, चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क की स्थापना और भारी उद्योग मंत्रालय की टेस्टिंग एजेंसियों को अपग्रेड करने के लिए अनुदान देना; तथा
    • योजना का प्रशासन घटक: इसमें सूचना, शिक्षा और संचार (IEC) गतिविधियों का संचालन तथा परियोजना प्रबंधन एजेंसी (PMA) के लिए शुल्क शामिल हैं।
  • Tags :
  • Ministry of Heavy Industries
  • पी.एम. ई-ड्राइव योजना
  • सूचना, शिक्षा और संचार
Watch News Today
Subscribe for Premium Features