कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की संसदीय प्राक्कलन समिति ने कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से जलवायु अनुकूल कृषि यानी प्राकृतिक एवं जैविक कृषि को बढ़ावा देने पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
- संसदीय प्राक्कलन समिति ने लोक सभा में प्रस्तुत की गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्राकृतिक कृषि को व्यापक रूप से अपनाने में वित्तीय सुरक्षा एक बड़ी बाधा बनी हुई है। समिति ने इस बात पर ज़ोर दिया कि किसानों की आय संबंधी चिंताएं, कार्यान्वयन में कमियां और कर्मचारियों की कमी प्राकृतिक व जलवायु-अनुकूल कृषि प्रयासों की संधारणीयता को कमजोर कर रही हैं।
