Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के कार्यान्वयन के 10 वर्ष पूरे हुए | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के कार्यान्वयन के 10 वर्ष पूरे हुए

Posted 15 Jul 2025

11 min read

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) ने भारत में कौशल विकास को प्रोत्साहित करने व बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2015 में PMKVY की शुरुआत की थी।

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के बारे में

  • वर्तमान में, यह योजना अपने चौथे चरण (PMKVY-4.0) में है। इसे दो अन्य घटकों के साथ स्किल इंडिया कार्यक्रम की केंद्रीय क्षेत्रक की योजना का एक प्रमुख घटक बनाया गया है। PMKVY के दो अन्य घटक निम्नलिखित हैं–
    • प्रधान मंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (PM-NAPS): इस योजना के तहत सरकार प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
    • जन शिक्षण संस्थान (JSS) योजना: इसके तहत 15-45 आयु वर्ग के निरक्षरों, नव-साक्षरों और स्कूल की पढ़ाई छोड़ने वालों (12वीं कक्षा तक) को व्यावसायिक कौशल प्रदान किया जाता है।
  • PMKVY के अंतर्गत तीन प्रकार के प्रशिक्षण:
    • शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग (STT): नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) के अनुरूप पाठ्यक्रम और ऑन-जॉब ट्रेनिंग।
    • पूर्व शिक्षण की मान्यता (RPL): मौजूदा कौशल का उद्योग द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाणन।
    • विशेष परियोजनाएं: हाशिए पर मौजूद समूहों, दुर्गम क्षेत्रों और विशिष्ट या भविष्य की नौकरी के लिए अनुकूलित कौशल प्रशिक्षण।

PMKVY की महत्वपूर्ण उपलब्धियां

  • कौशल प्रशिक्षण तक पहुंच में सुधार: वर्ष 2015 से अब तक 1.63 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
  • लक्षित कौशल विकास: हाशिए पर मौजूद समूहों के लिए लक्षित कौशल विकास के तहत त्रिपुरा में 2,500 ब्रू जनजाति के अभ्यर्थियों; असम और मणिपुर की जेलों के कैदियों; तथा 18 राज्यों में PANKH परियोजना के अंतर्गत 70% महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।
  • सामाजिक समानता और समावेशन: 45% महिला भागीदारी और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का उल्लेखनीय समावेशन किया गया है।
  • भविष्य के लिए तैयार कार्यबल: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), रोबोटिक्स, 5G तकनीक, साइबर सुरक्षा, ड्रोन, ग्रीन हाइड्रोजन जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों को शामिल किया गया है।
  • पारंपरिक शिल्पों का प्रोत्साहन: नगालैंड और जम्मू-कश्मीर के कारीगरों व बुनकरों के लिए कौशल उन्नयन परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। 
  • Tags :
  • कौशल विकास
  • PMKVY
  • जन शिक्षण संस्थान (JSS) योजना
Watch News Today
Subscribe for Premium Features