Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

दूरसंचार विभाग (DoT) ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति (NTP)-2025 का मसौदा जारी किया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

दूरसंचार विभाग (DoT) ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति (NTP)-2025 का मसौदा जारी किया

Posted 24 Jul 2025

Updated 25 Jul 2025

12 min read

इस नीति का उद्देश्य राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति, 2018 में हुई प्रगति को आगे बढ़ाना है।

  • इस नीति के जरिए 5G/ 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), क्वांटम कम्युनिकेशंस, सैटेलाइट नेटवर्क और ब्लॉकचेन जैसी उन्नत तकनीकों से उत्पन्न होने वाली नई चुनौतियों का समाधान पेश किया गया है।
  • यह नीति "भारत-एक दूरसंचार उत्पाद राष्ट्र" के दृष्टिकोण के तहत भारत को दूरसंचार प्रौद्योगिकी के लिए "पसंदीदा राष्ट्र" के रूप में स्थापित करने का प्रयास करती है।

NTP-2025 के बारे में

  • विज़न: सार्वभौमिक और सार्थक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करके तथा सुरक्षित व संधारणीय दूरसंचार नेटवर्क्स का निर्माण करके भारत को एक डिजिटल रूप से सशक्त अर्थव्यवस्था में बदलना।
  • मिशन: इसमें छह रणनीतिक मिशनों की रूपरेखा दी गई है:
    • सार्वभौमिक और सार्थक कनेक्टिविटी: दूरसंचार नेटवर्क का विस्तार करना, सेवा की गुणवत्ता में सुधार करना तथा समावेशी डिजिटल भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करना।
    • नवाचार: अनुसंधान, स्टार्ट-अप्स और उद्योग-शैक्षिक जगत-सरकार के बीच संबंधों को मजबूत करना।
    • घरेलू विनिर्माण: कुशल कार्यबल, निवेश और डिजाइन-आधारित विनिर्माण के माध्यम से आर्थिक संवृद्धि को बढ़ावा देना।
    • सुरक्षित एवं विश्वसनीय दूरसंचार नेटवर्क: सुरक्षा बढ़ाना, साइबर हाइजीन को बढ़ावा देना और एक लचीला व भरोसेमंद दूरसंचार इकोसिस्टम का निर्माण करना।
    • ईज़ ऑफ लिविंग और ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस: दूरसंचार सेवाओं तक पहुंच को सुगम बनाना, डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देना और व्यापार के अनुकूल माहौल बनाना।
    • संधारणीय दूरसंचार: दूरसंचार के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए हरित प्रौद्योगिकियों, चक्रीय अर्थव्यवस्था और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना।

लक्ष्य और उद्देश्य

  • कवरेज: सभी के लिए सार्वभौमिक और सार्थक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना।
  • भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में दूरसंचार क्षेत्रक का योगदान दोगुना करना।
  • निवेश: दूरसंचार क्षेत्रक में सालाना 1,00,000 करोड़ रुपये का अवसंरचना निवेश आकर्षित करना।
  • रोजगार और कौशल विकास: 10 लाख नए रोजगार सृजित करना और 10 लाख कामगारों का कौशल उन्नयन करना या उनका फिर से कौशल विकास करना।
  • सुरक्षा: क्वांटम-रेसिस्टेंट क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करके महत्वपूर्ण दूरसंचार अवसंरचना की सुरक्षा करना।
  • संधारणीयता: दूरसंचार क्षेत्रक के कार्बन फुटप्रिंट को 30% तक कम करना।
  • Tags :
  • Telecom Policy
Watch News Today
Subscribe for Premium Features