Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

FATF ने 'कम्प्रेहैन्सिव अपडेट ऑन टेररिस्ट फाइनेंसिंग रिस्क्स’ रिपोर्ट जारी की | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

FATF ने 'कम्प्रेहैन्सिव अपडेट ऑन टेररिस्ट फाइनेंसिंग रिस्क्स’ रिपोर्ट जारी की

Posted 10 Jul 2025

11 min read

यह रिपोर्ट दर्शाती है कि आतंकवादी संगठन अब भी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली का दुरुपयोग करके अपने कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं और हमलों की योजना बना रहे हैं।

  • आतंकवाद के वित्त-पोषण को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक:
    • अकेले सक्रिय आतंकवादी और न्यूनतम वित्त-पोषण की आवश्यकता वाले छोटे संगठन; 
    • अफ्रीका और दक्षिण एशिया में असुरक्षित एवं छिद्रिल सीमाएं; 
    • आतंकवाद को कुछ देशों द्वारा दिया जा रहा राज्य-स्तरीय समर्थन; 
    • मुक्त व्यापार क्षेत्र की कमजोर निगरानी व नियमों की कमी आदि।

आतंकवाद के वित्त-पोषण के माध्यम

  • पारंपरिक तरीके: अल-शबाब और हमास जैसे समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नकद आधारित लेन-देन, हवाला एवं अन्य अनौपचारिक तरीके, जिनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है।
  • नई पद्धतियां:
    • डिजिटल प्लेटफॉर्म: 
      • सोशल मीडिया, क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिए धन एकत्रित करना;
      • बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी का उपयोग करना; 
      • ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से फंड ट्रांसफर करना आदि।
    • आपराधिक गतिविधियां: जबरन वसूली, फिरौती के लिए अपहरण, मादक पदार्थों की तस्करी, और बोको हरम जैसे समूहों द्वारा प्राकृतिक संसाधनों (जैसे- सोना, लकड़ी आदि) का अवैध व्यापार।
    • गैर-लाभकारी और कानूनी संस्थाओं का दुरुपयोग:
      • फ्रंट कंपनियों और शेल कंपनियों के जरिए धन छिपाना;
      • गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) से फंड को डाइवर्ट कर आतंकी गतिविधियों में लगाना आदि।

आतंकवाद के वित्त-पोषण (Counter-Terrorism Financing – CTF) को रोकने के लिए महत्वपूर्ण सिफारिशें:

  • जोखिम संकेतकों की पहचान करना: जैसे- बार-बार उच्च जोखिम वाले देशों को धन अंतरण, वर्चुअल असेट्स (VAs) और प्रीपेड कार्ड जैसे गुमनामी बढ़ाने वाले उपकरणों का उपयोग आदि की निगरानी करनी चाहिए। 
  • संगठित बहुपक्षीय प्रतिक्रिया: आतंकवाद के वित्त-पोषण की अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) प्रतिबंधों के तहत आतंकवादी संगठनों को बहुपक्षीय रूप से सूचीबद्ध करना चाहिए।
  • FATF मानकों से बाहर के क्षेत्रों तक पहुंच: सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स से उत्पन्न खतरों को बेहतर ढंग से समझने तथा उनसे निपटने के लिए लक्षित सार्वजनिक-निजी साझेदारी (PPPs) विकसित करनी चाहिए। 
  • Tags :
  • FATF
  • आतंकवाद का वित्त-पोषण
Watch News Today
Subscribe for Premium Features