Select Your Preferred Language

Please choose your language to continue.

फोन टैपिंग पर मद्रास और दिल्ली हाई कोर्ट्स ने निर्णय सुनाया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

फोन टैपिंग पर मद्रास और दिल्ली हाई कोर्ट्स ने निर्णय सुनाया

Posted 09 Jul 2025

8 min read

दोनों न्यायालयों ने फोन टैपिंग से संबंधित अपना-अपना निर्णय दिया है। मद्रास और दिल्ली हाई कोर्ट्स दोनों के समक्ष प्रस्तुत मामलों में “अपराध के लिए उकसावे को रोकना” शामिल था। यह फोन टैपिंग को अनुमति प्रदान करने के लिए कानूनी तौर पर एक वैध आधार है।

  • दिल्ली हाई कोर्ट ने फोन टैपिंग के आदेश को सही ठहराया, जबकि मद्रास हाई कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया।
    • मद्रास हाई कोर्ट ने माना कि टेलीफोन टैपिंग तब तक निजता के अधिकार (संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार) का उल्लंघन है, जब तक कि कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के माध्यम से इसे उचित न ठहराया जाए।

भारत में फोन टैपिंग पर कानून:

  • भारतीय डाकघर अधिनियम, 1898: यह डाक के माध्यम से संचार को अवरोधित करने की अनुमति देता है।
  • भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885: वॉयस कॉल को टैप करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
    • धारा 5(2) के तहत "किसी भी लोक आपातकाल की घटना पर, या लोक सुरक्षा के हित में" राज्य और केंद्र दोनों सरकारों द्वारा फोन टैपिंग को अधिकृत किया जा सकता है।
  • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000: यह व्हाट्सएप संदेशों, ईमेल आदि के अवरोधन (इंटरसेप्शन) को शासित करता है।

पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (PUCL) बनाम भारत संघ, 1997 मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय:

  • टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 5(2) की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा;
  • इसके लागू होने के लिए प्रक्रियात्मक सुरक्षा उपाय निर्धारित किए;
  • फोन टैपिंग के आदेश केवल राज्य और केंद्र सरकारों के गृह सचिव ही जारी कर सकते हैं;
  • यदि इस आदेश का नवीनीकरण नहीं किया जाता है, तो यह दो महीने की अवधि समाप्त होने पर प्रभावी नहीं रहेगा आदि।
  • Tags :
  • फोन टैपिंग
  • दूरसंचार विधेयक, 2023
Watch News Today
Subscribe for Premium Features