एनुअल सर्वे ऑफ इंडस्ट्रीज यानी वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण (ASI) 2023-24 के परिणाम जारी किए गए | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

एनुअल सर्वे ऑफ इंडस्ट्रीज यानी वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण (ASI) 2023-24 के परिणाम जारी किए गए

Posted 28 Aug 2025

1 min read

सर्वेक्षण के परिणाम केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी किए गए हैं।

  • सर्वेक्षण का उद्देश्य विनिर्माण उद्योगों की संरचना, वृद्धि और घटकों में आए बदलावों का अध्ययन करना तथा इनमें मूल्य-वर्धन, रोजगार सृजन और पूंजी निर्माण पर महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान करना है।
  • वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण को प्रतिवर्ष सांख्यिकी (संशोधन) अधिनियम, 2017 के तहत आयोजित किया जाता है।
  • इस सर्वेक्षण में निम्नलिखित विनिर्माण इकाइयां शामिल जाती हैं:
    • कारखाना अधिनियम, 1948 के तहत पंजीकृत कारखाने;
    • बीड़ी और सिगार श्रमिक (नियोजन की शर्तें) अधिनियम, 1966 के तहत बीड़ी और सिगार निर्माण इकाइयां; तथा 
    • वैसे विद्युत उपक्रम जो केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) के पास पंजीकृत नहीं हैं।
  • रक्षा प्रतिष्ठान, तेल भंडारण व वितरण डिपो, रेलवे वर्कशॉप, गैस भंडारण आदि इस सर्वेक्षण में शामिल नहीं किए जाते हैं।
  • सर्वेक्षण के परिणाम राज्यों और प्रमुख उद्योगों के स्तर पर तैयार किए गए हैं।  

सर्वेक्षण के मुख्य बिंदुओं पर एक नज़र

  • सकल मूल्यवर्धन (GVA) की दृष्टि से शीर्ष 5 उद्योग: बेसिक मेटल, मोटर वाहन, रसायन एवं रासायनिक उत्पाद, खाद्य उत्पाद और औषधि उत्पाद।  
  • रोजगार देने के मामले में शीर्ष 5 राज्य: तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक।
  • सकल मूल्यवर्धन (GVA) में पिछले वर्ष की तुलना में 11.89% वृद्धि दर्ज की गई है।
  • औद्योगिक उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 5.80% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
  • नियोजित कर्मियों में प्रति व्यक्ति औसत पारिश्रमिक में 2022-23 की तुलना में 5.6% की वृद्धि दर्ज की गई है।

सर्वेक्षण में प्रयुक्त शब्द/ अवधारणा और परिभाषाएं

  • सकल मूल्य-वर्धन (Gross Value Added: GVA): उत्पादन प्रक्रिया से उत्पन्न अतिरिक्त मूल्य को सकल मूल्य वर्धित (GVA) कहा जाता है। इसे कुल आउटपुट में से कुल इनपुट की लागत घटाकर प्राप्त किया जाता है।
  • निवल मूल्य-वर्धन (Net Value Added: NVA): इसे कुल आउटपुट में से कुल इनपुट और मूल्यह्रास को घटाकर प्राप्त किया जाता है। 
  • स्थायी पूंजी (Fixed Capital): यह लेखा वर्ष (Accounting year) की समापन तिथि पर कारखाने के स्वामित्व वाली स्थायी या अचल परिसंपत्तियों के मूल्यह्रास के बाद बचे मूल्य को दर्शाता है।
    • स्थायी पूंजी का आशय उन निवेशों से है जो दीर्घकालिक परिसंपत्तियों या परियोजनाओं (जैसे- भवन, मशीनरी या भूमि) में किए जाते हैं, जबकि कार्यशील पूंजी (Working Capital) का उपयोग व्यवसाय के दैनिक संचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए किया जाता है।
  • Tags :
  • Annual Survey of Industries (ASI)
  • Ministry of Statistics and Programme Implementation (MoSPI)
Watch News Today
Subscribe for Premium Features

Quick Start

Use our Quick Start guide to learn about everything this platform can do for you.
Get Started