VNR एक ऐसी प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसके माध्यम से देश सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को प्राप्त करने की दिशा में अपनी प्रगति का आकलन और प्रस्तुतीकरण करते हैं।
- भारत की 2025 की रिपोर्ट इसकी तीसरी VNR रिपोर्ट है, जो 2017 और 2020 में प्रस्तुत की गई पिछली रिपोर्टस पर आधारित है।
रिपोर्ट के अनुसार, SDGs को लागू करने की दिशा में भारत का दृष्टिकोण
- समग्र-सरकार और समग्र-समाज का दृष्टिकोण: सरकार के सभी स्तरों पर SDGs को अपनाया गया है, जिसमें नागरिक समाज की सक्रिय भागीदारी से सहयोग मिला है।
- सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद: उदाहरण के लिए- SDG इंडिया इंडेक्स।
- SDG स्थानीयकरण मॉडल: SDG फ्रेमवर्क को अपनाने के लिए जिलों, ब्लॉक्स और गांवों को शामिल करना।
- नवाचार का लाभ उठाना: आधार, UPI जैसी डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) का उपयोग करके आवश्यक सेवाओं तक निर्बाध पहुंच प्रदान करना।
