इंडियाAI ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नैतिक उपयोग के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

इंडियाAI ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नैतिक उपयोग के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए

Posted 21 Dec 2024

13 min read

इंडियाAI मिशन के तहत "सुरक्षित और विश्वसनीय AI" घटक के अंतर्गत यह प्रस्ताव आमंत्रित गया है। इस घटक का उद्देश्य AI को जिम्मेदारीपूर्वक अपनाने के मामले में पर्याप्त सुरक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी साधनों व फ्रेमवर्क के विकास को सक्षम बनाना है।

  • इंडियाAI केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत एक स्वतंत्र व्यापार प्रभाग (IBD) है। यह इंडियाAI मिशन की कार्यान्वयन एजेंसी है।
  • नैतिक AI फ्रेमवर्क की आवश्यकता में शामिल हैं:
    • AI सिस्टम में पक्षपात/ पूर्वाग्रह और भेदभाव को रोकना;
    • AI आधारित निर्णय लेने में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना;
    • समाज में जागरूकता को प्रोत्साहित करना, आदि।

सुरक्षित और विश्वसनीय AI" घटक के तहत चुने गए विषय:

  • वॉटरमार्किंग और लेबलिंग: AI-जनरेटेड कंटेंट को प्रमाणित करने के लिए टूल्स  विकसित करना। इससे AI-जनरेटेड कंटेंट को पहचाना जा सकेगा और सुरक्षित व हानिकारक कंटेंट से मुक्त किया जा सकेगा।
  • नैतिक AI फ्रेमवर्क: वैश्विक मानकों के अनुरूप AI फ्रेमवर्क स्थापित करना, जो मानव मूल्यों का सम्मान करें और निष्पक्षता को बढ़ावा दें।
  • AI जोखिम मूल्यांकन और प्रबंधन: सार्वजनिक सेवाओं में AI के सुरक्षित उपयोग को बढ़ाने के लिए जोखिम प्रबंधन संबंधी टूल्स और फ्रेमवर्क तैयार करना।
  • स्ट्रेस टेस्टिंग टूल्स: ऐसे टूल्स विकसित करना, जो चरम परिस्थितियों में AI मॉडल्स के प्रदर्शन का मूल्यांकन करें, कमजोरियों का पता लगाएं और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में AI के उपयोग के प्रति विश्वास बढ़ाएं।
  • डीपफेक डिटेक्शन टूल्स: रियल टाइम में डीपफेक का पता लगाने और उसे रोकने के लिए टूल्स विकसित करना। इससे गलत जानकारी और नुकसान को रोका जा सकेगा तथा डिजिटल इकोसिस्टम सुरक्षित व विश्वसनीय बनाया जा सकेगा।

AI को नैतिक बनाने को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई अन्य पहलें 

वैश्विक स्तर पर शुरू की गई पहलें:

  • OECD के AI सिद्धांत: ये निष्पक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही पर आधारित AI के लिए दिशा-निर्देश हैं।
  • यूनेस्को की ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नैतिक उपयोग पर सिफारिश (Recommendation on the Ethics of Artificial Intelligence)' को 2021 में अपनाया गया।

भारत में शुरू की गई पहलें 

  • राष्ट्रीय AI रणनीति (नीति आयोग): यह भारत में AI के जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग के विकास को बढ़ावा देने के लिए समावेशिता और निष्पक्षता पर केंद्रित फ्रेमवर्क प्रदान करती है।
  • नीति आयोग द्वारा रिस्पॉन्सिबल AI #AIForAll: यह पारदर्शिता बढ़ाने, पूर्वाग्रह की रोकथाम करने और निजता का सम्मान करने वाली AI प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित करने वाले दिशा-निर्देश हैं।
  • Tags :
  • इंडियाAI
  • सुरक्षित और विश्वसनीय AI
  • नैतिक AI फ्रेमवर्क
  • डीपफेक डिटेक्शन टूल्स
  • राष्ट्रीय AI रणनीति
Watch News Today
Subscribe for Premium Features