'राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति फ्रेमवर्क’ का ड्राफ्ट जारी किया गया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

'राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति फ्रेमवर्क’ का ड्राफ्ट जारी किया गया

Posted 03 Dec 2024

13 min read

इसे फैज अहमद किदवई की अध्यक्षता वाली समिति ने तैयार किया है।

  • इसका उद्देश्य देश में एक सक्षम कृषि विपणन इकोसिस्टम का निर्माण करना है। इससे सभी श्रेणियों के किसानों को अपनी पसंद के बाजार तक पहुंच प्राप्त करके अपनी उपज का सर्वोत्तम मूल्य हासिल करने में मदद मिलेगी।

इस ड्राफ्ट फ्रेमवर्क के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर 

  • अधिकार प्राप्त कृषि विपणन सुधार समिति का गठन करना: इसमें राज्य कृषि मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। इसका उद्देश्य राज्यों के बीच आम सहमति बनाते हुए एकल लाइसेंसिंग/ पंजीकरण प्रणाली और एकल शुल्क के माध्यम से कृषि उपज के लिए एकीकृत राष्ट्रीय बाजार की दिशा में आगे बढ़ना है।
    • GST पर अधिकार प्राप्त समिति की तरह, इसकी अध्यक्षता राज्यों के कृषि मंत्रियों द्वारा बारी-बारी से की जा सकती है।
  • किसान और बाजार के मध्य संपर्क को सुधारना: आवश्यकता के आधार पर काफी संख्या में गोदामों/ कोल्ड स्टोरेज को सब-मार्केट यार्ड्स के रूप में घोषित किया जाएगा। साथ ही, कृषि उपज बाजार समिति (APMC) बाजारों से परे भी ई-नाम (eNAM) का विस्तार और समेकन किया जाएगा। उदाहरण के लिए सब-मार्केट यार्ड्स तक विस्तार किया जाएगा। 
  • कृषि उपज बाजार समितियों (APMCs) में सुधार करना: APMCs को अपनी आय में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए APMCs को अत्यधिक बाजार शुल्क और अलग-अलग नाम से अन्य शुल्क/ उपकर लगाने की बजाय नई कृषि उपज को अधिसूचित करना चाहिए; खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए आदि।  
  • अन्य:
    • निजी क्षेत्रक की भागीदारी के साथ AI, ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी आदि का उपयोग करके मूल्य श्रृंखला केंद्रित बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा।
    • किसानों को बुवाई के समय ही सुनिश्चित आय प्रदान करने के लिए मूल्य बीमा योजना शुरू की जाएगी।
    • कृषि मंडी की प्रक्रियाओं का डिजिटल स्वचालन करके तथा व्यापारियों, निजी कृषि मंडी संचालकों आदि को डिजिटल रूप से लाइसेंस/ पंजीकरण प्रदान करके कृषि आधारित व्यापार को सुगम बनाया जाएगा।

भारत में कृषि विपणन

  • संविधान के अनुच्छेद 246 के अंतर्गत सातवीं अनुसूची की सूची-II (राज्य सूची) की प्रविष्टि 28 के अंतर्गत कृषि विपणन राज्य सूची का विषय है।
  • चुनौतियां: इसमें बिखरी हुई एवं अकुशल आपूर्ति श्रृंखला, अपर्याप्त बाजार पहुंच, खराब बुनियादी संरचना, जटिल विनियम आदि शामिल हैं।
  • इस संबंध में शुरू की गई पहलें:
    • 10,000 किसान उत्पादक संगठनों का गठन करने और उन्हें बढ़ावा देने संबंधी पहल शुरू की गई है; 
    • कृषि अवसंरचना कोष; कृषि विपणन अवसंरचना; ग्रामीण कृषि बाजार आदि से संबंधित पहलें आरंभ की गई हैं। 
  • Tags :
  • 'राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति फ्रेमवर्क’
  • eNAM
  • APMC
  • कृषि विपणन
Watch News Today
Subscribe for Premium Features