केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री ने ‘MSMEs के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना (MCGS)’ लॉन्च की | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री ने ‘MSMEs के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना (MCGS)’ लॉन्च की

Posted 18 Feb 2025

8 min read

  • MCGS-MSME एक ऐसी योजना है, जिसके तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को पात्र ऋण संस्थानों से 100 करोड़ रुपये तक के सावधि ऋण प्रदान किए जाएंगे।

MCGS-MSME की अन्य मुख्य विशेषताएं

  • ट्रस्ट /फंड: इस योजना के प्रबंधन के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी फंड-MSME (MCGF-MSME) बनाया गया है।
    • इसका गठन वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने किया है। नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (NCGTC) इस योजना का प्रबंधन करेगी।  यह DFS की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। 
  • गारंटी कवरेज: MCGS-MSME के तहत स्वीकृत ऋणों के लिए सदस्य ऋण संस्थानों (MLIs) को NCGTC द्वारा 60% गारंटी कवरेज प्रदान किया जाएगा।
    • सदस्य ऋण संस्थान (MLI): ये योजना के तहत NCGTC के साथ पंजीकृत वाणिज्यिक बैंक, NBFC जैसे वित्तीय संस्थान होंगे। 
  • पात्र उधारकर्ता: 
    • वैध उद्यम पंजीकरण वाले MSMEs; 
    • किसी भी ऋणदाता के साथ गैर-निष्पादित परिसंपत्ति नहीं होनी चाहिए; 
    • उपकरण/ मशीनरी के लिए परियोजना लागत का न्यूनतम 75% होना चाहिए।
  • योजना की अवधि: 4 वर्षों के लिए या 7 लाख करोड़ रुपये की गारंटी जारी होने तक (जो भी पहले हो) उपलब्ध है।

MCGS-MSME के प्रभाव

  • विनिर्माण को बढ़ावा: इस योजना के तहत MSMEs को उपकरणों के विस्तार और उन्नयन के लिए बेहतर ऋण पहुंच मिलेगी।
  • मेक इन इंडिया का समर्थन: घरेलू विनिर्माण को मजबूत करने में मदद करेगी। इससे MSME क्षेत्रक की GDP में हिस्सेदारी 25% तक बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता: यह योजना MSMEs को बड़े पैमाने पर सहायता प्रदान करेगी। इससे भारत को एक प्रमुख वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला अभिकर्ता के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
  • Tags :
  • MSME
  • MCGS-MSME
  • म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी फंड
Watch News Today
Subscribe for Premium Features