ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ आर्थिक सहयोग के लिए एक नया रोडमैप जारी किया | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ आर्थिक सहयोग के लिए एक नया रोडमैप जारी किया

    Posted 27 Feb 2025

    12 min read

    ऑस्ट्रेलिया का यह महत्वाकांक्षी रोडमैप भारत के साथ अपने व्यापार और निवेश संबंधों को और अधिक गहरा करने तथा उन्हें विविध बनाने पर केंद्रित है। इस रोडमैप में “विकास के चार अहम मार्गों” की पहचान की गई है - स्वच्छ ऊर्जा, शिक्षा व कौशल, कृषि व्यवसाय तथा पर्यटन।

    आर्थिक सहयोग के लिए जारी रोडमैप के मुख्य बिंदुओं पर एक नज़र: 

    • विशेष अवसरों की पहचान: इस रोडमैप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को प्रोत्साहित करने के लिए रक्षा उद्योग, खेल, संस्कृति, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 50 विशेष अवसरों को चिन्हित किया गया है।
    • ‘ऑस्ट्रेलिया-भारत व्यापार और निवेश प्रोत्साहन निधि’: इससे ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायों को भारत में नए वाणिज्यिक अवसर प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
    • ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस एक्सचेंज (AIBX): यह दोनों देशों के बीच व्यापारिक यानी बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) भागीदारी में तेजी लाएगा।
    • ऑस्ट्रेलिया-भारत CEO फोरम का नवीनीकरण: इसका प्रमुख उद्देश्य वाणिज्यिक सहयोग को गति देने के लिए एक प्रभावी बिजनेस-टू-बिजनेस मंच प्रदान करना है।
    • मैत्री अनुदान कार्यक्रम: आस्ट्रेलिया ने दोनों देशों के बीच जन संपर्क, व्यवसायों के बीच आपसी संबंधों और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए मैत्री अनुदान कार्यक्रम में निवेश बढ़ाने की घोषणा की है।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विकसित होते संबंध

    • व्यापार: आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ECTA) 2021 ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार को प्रोत्साहित किया है। इस समझौते का उद्देश्य 2035 तक भारत को ऑस्ट्रेलिया के तीन अग्रणी निर्यात बाजारों में शामिल करना है।
    • परमाणु सहयोग: 2014 में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए।
    • रणनीतिक साझेदारी: ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपनी नेशनल डिफेंस स्ट्रैटेजी (NDS) 2024 में भारत को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में “शीर्ष स्तरीय सुरक्षा साझेदार” के रूप में मान्यता प्रदान की है।
    • रक्षा सहयोग: म्यूचुअल लॉजिस्टिक्स सपोर्ट एग्रीमेंट तथा रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्यान्वयन व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
      • दोनों देशों के बीच आयोजित होने वाले प्रमुख संयुक्त सैन्य अभ्यास हैं- ऑस्ट्राहिंद (AUSTRAHIND), ऑसिन्डेक्स (AUSINDEX) और पिच ब्लैक।
    • Tags :
    • ECTA
    • ऑस्ट्रेलिया
    • ऑस्ट्रेलिया-भारत व्यापार
    • AIBX
    Watch News Today
    Subscribe for Premium Features