ये समझौते भारत के प्रधान मंत्री द्वारा ब्राजील की राजकीय यात्रा के दौरान किए गए हैं।
- भारतीय प्रधान मंत्री को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द साउदर्न क्रॉस" भी प्रदान किया गया।
संपन्न किए गए मुख्य समझौते:
- अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और सीमा-पार संगठित अपराध से मिलकर लड़ने के लिए सहयोग पर समझौता;
- डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर डिजिटल तकनीकों के आदान-प्रदान पर समझौता ज्ञापन;
- नवीकरणीय ऊर्जा और कृषि अनुसंधान में सहयोग के लिए ब्राजील के एम्ब्रापा (EMBRAPA) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU);
- गोपनीय जानकारी के आदान-प्रदान और उनकी सुरक्षा को लेकर समझौता;
- बौद्धिक संपदा (Intellectual property) पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए तथा व्यापार, वाणिज्य और निवेश पर नज़र रखने के लिए मंत्रिस्तरीय तंत्र की स्थापना की भी घोषणा की गई आदि।
अगले दशक के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र: रक्षा व सुरक्षा, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा, ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन, आदि।
भारत-ब्राजील संबंधों के बारे में:
|