भारत और ब्राजील ने छह महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए | Current Affairs | Vision IAS
News Today Logo

भारत और ब्राजील ने छह महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए

Posted 09 Jul 2025

9 min read

ये समझौते भारत के प्रधान मंत्री द्वारा ब्राजील की राजकीय यात्रा के दौरान किए गए हैं।

  • भारतीय प्रधान मंत्री को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द साउदर्न क्रॉस" भी प्रदान किया गया।

संपन्न किए गए मुख्य समझौते:

  • अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और सीमा-पार संगठित अपराध से मिलकर लड़ने के लिए सहयोग पर समझौता;
  • डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर डिजिटल तकनीकों के आदान-प्रदान पर समझौता ज्ञापन;
  • नवीकरणीय ऊर्जा और कृषि अनुसंधान में सहयोग के लिए ब्राजील के एम्ब्रापा (EMBRAPA) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU);
  • गोपनीय जानकारी के आदान-प्रदान और उनकी सुरक्षा को लेकर समझौता;
  • बौद्धिक संपदा (Intellectual property) पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए तथा व्यापार, वाणिज्य और निवेश पर नज़र रखने के लिए मंत्रिस्तरीय तंत्र की स्थापना की भी घोषणा की गई आदि।

अगले दशक के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र: रक्षा व सुरक्षा, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा, ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन, आदि।

भारत-ब्राजील संबंधों के बारे में:

  • वैश्विक सहयोग: 2006 से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी है।
    • ये दोनों देश BRICS, BASIC, G-20, G-4, IBSA जैसे समूहों और UN, WTO, UNESCO, WIPO जैसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मिलकर काम करते हैं।
  • व्यापार: वर्ष 2024-25 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 12.20 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था, जिसमें भारत व्यापार अधिशेष (surplus) की स्थिति में है। 
  • रक्षा सहयोग: 2006 में रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसके तहत एक संस्थागत तंत्र के रूप में एक संयुक्त रक्षा समिति (JDC) बनाई गई थी, जो नियमित सहयोग सुनिश्चित करती है।
  • नवीकरणीय ऊर्जा:
    • ब्राजील ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस का सह-संस्थापक सदस्य है।
    • ब्राजील ने 2022 में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) समझौते की अभिपुष्टि की थी।
  • Tags :
  • भारत-ब्राजील संबंध
Watch News Today
Subscribe for Premium Features

Quick Start

Use our Quick Start guide to learn about everything this platform can do for you.
Get Started